Breaking News

हिमाचल प्रदेश में 28 अगस्त तक बंद रहेंगे स्कूल। 

 हिमाचल प्रदेश में 28 अगस्त तक बंद रहेंगे स्कूल। 
Spread the love

हिमाचल प्रदेश में 28 अगस्त तक बंद रहेंगे स्कूल। 

हिमाचल प्रदेश, शुक्रवार, 20 अगस्त 2021

शिमला। हिमाचल प्रदेश में अब स्कूल खुलने को लेकर इंतजार लंबा हो रहा है। कोरोना के बढ़ते मामलो के कारण पहले 22 अगस्त तक के लिये स्कूलो को बंद कर दिया गया था और अब 28 अगस्त तक स्कूलो को बंद रखे जाने का आदेश जारी हो गया है। हांलाकि 29 को रविवार और 30 अगस्त को जन्माष्टमी का अवकाश होने के कारण विद्यालय इस दिन भी बंद रही रहेगें।

हिमांचल सरकार ने बीते दिनों मंत्रिमंडल की बैठक में 22 अगस्त तक स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया था और अब आज नये आदेशों के बाद 28 अगस्त तक स्कूल बंद रखं जायेंगे।

सभी शिक्षकों और गैर शिक्षक स्टाफ को सरकारी अवकाश को छोड़कर स्कूलों में नियमित तौर पर आना अनिवार्य किया गया है। आदेश के अनुसार शिक्षक स्कूलों से ही विद्यार्थियों की ऑनलाइन क्लास लेंगे। 5 वी और आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों को स्कूलों में शिक्षकों से परामर्श लेने के लिए पूर्व में की गई व्यवस्था पर रोक जारी है। आईटीआई और कोचिंग सेंटर पूर्व की तरह खुले रहेंगे। प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव राम सुभग सिंह द्वारा जारी यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू हो गये है।

Related post

error: Content is protected !!