Breaking News

जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने घंटाघर से कोतवाली तक स्मार्ट सिटी कार्यों का निरीक्षण किया।

 जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने घंटाघर से कोतवाली तक स्मार्ट सिटी कार्यों का निरीक्षण किया।
Spread the love

जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने घंटाघर से कोतवाली तक स्मार्ट सिटी कार्यों का निरीक्षण किया।

(पलटन बाजार में स्मार्ट सिटी के कार्यों को दिवाली से पूर्व पूर्ण किए जाएं::::: जिलाधिकारी)

उत्तराखंड (देहरादून) रविवार, 17 सितम्बर 2022

जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने आज देर शाम घंटाघर से कोतवाली तक स्मार्ट सिटी कार्यों का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने व्यापारियों से भी वार्ता की तथा उनकी समस्याओं को सुना। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि पलटन बाजार में स्मार्ट सिटी के कार्यों को दिवाली से पूर्व पूर्ण करते हुए सड़क को पूर्व अवस्था में ले आए ताकि त्योहारी सीजन में व्यापारियों एवं जनमानस को किसी प्रकार की समस्या ना हो।

उन्होंने यूपीसीएल के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोतवाली से रेलवे स्टेशन तक विद्युत लाइन बिछाने का कार्य यथाशीघ्र पूर्ण करें ताकि दीपावली से पूर्व सड़क ठीक की जाए।

उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि एक बार सड़क बनने के बाद सड़क ना खुद ही जाए इसके लिए सभी आपसी समन्वय से कार्य करें।

 

निरीक्षण के दौरान पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्मार्ट सिटी परियोजना लिमिटेड श्याम सिंह राणा, यूपीसीएल एवं लोनिवि के अधिकारी, व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related post

error: Content is protected !!