Breaking News

उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद का हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षाफल  घोषित।

 उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद का हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षाफल  घोषित।
Spread the love

उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद का हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षाफल  घोषित।

(हाईस्कूल का परिणाम 89.14 फीसदी, इंटरमीडिएट का 82.63 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा)

उत्तराखंड (रामनगर) मंगलवार, 30 अप्रैल 2024

उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद्, रामनगर (नैनीताल) द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा-2024 एवं परीक्षाफल सुधार परीक्षा (द्वितीय) वर्ष 2023 का परीक्षाफल घोषित किया गया। हाईस्कूल का परिणाम 89.14 फीसदी रहा है। इंटरमीडिएट में कुल 82.63 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा है। इंटरमीडिएट की परीक्षा में अल्मोड़ा के पीयूष खोलिया ने पहले स्थान पर बाजी मारी। वहीं, दूसरे स्थान पर रुद्रप्रयाग के अंशुल नेगी ने दूसरा व ऋषिकेश के हरीश चंद्र बिजल्वाण ने तीसरा स्थान पाया।

पिथौरागढ़ की प्रियांशी रावत ने हाईस्कूल की परीक्षा में प्रदेश में टॉप किया। रुद्रप्रयाग के शिवम मलेठा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं, पौड़ी गढ़वाल की आयुष ने तीसरा स्थान हासिल किया है। हाईस्कूल परीक्षा 2024 में पंजीकृत परीक्षार्थियों की संख्या 115666 थी। हाईस्कूल परीक्षा 2024 में 112377 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए जिसमें से 100179 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए।

कुल परीक्षाफल 89.14 प्रतिशत रहा जिसमें बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 85.59 तथा बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 92.54 रहा। संस्थागत परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 89.56 तथा व्यक्तिगत परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 58.80 रहा।

Related post

error: Content is protected !!