Breaking News

बद्रीनाथ धाम के दर्शनों के लिए जा रहे नैनीताल में फ्रॉग पॉइंट के पास खाई में गिरे दो युवक।

 बद्रीनाथ धाम के दर्शनों के लिए जा रहे नैनीताल में फ्रॉग पॉइंट के पास खाई में गिरे दो युवक।
Spread the love

बद्रीनाथ धाम के दर्शनों के लिए जा रहे नैनीताल में फ्रॉग पॉइंट के पास खाई में गिरे दो युवक।

(नैनीताल पुलिस और एस.डी.आर.एफ.की टीम ने बचाई जान)

उत्तराखंड (नैनीताल) वीरवार, 10 अगस्त 2023

उत्तराखण्ड के नैनीताल में फ्रॉग पॉइंट के पास खाई में गिरे दो लोगों को नैनीताल पुलिस और एस.डी.आर.एफ.की टीम ने सकुशल रैस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया। दोनों लोग इस मार्ग से बद्रीनाथ धाम के दर्शनों के लिए जा रहे थे।

नैनीताल में खैरना चौकी को आज दोपहर में सूचना मिली की दो लोग गरमपानी फ्रॉग पॉइंट के पास बाइक समेत नदी की तरफ गिर गए हैं। बाइक तो रास्ते में अटक गई लेकिन दोनों युवक गहरी खाई में नदी की तरफ जा गिरे। खैरना पुलिस की टीम रैस्क्यू में उपयोग होने वाले उपकरणों के साथ तत्काल मौके पर पहुंची और रैस्क्यू शुरू किया।

इस बीच एस.डी.आर.एफ.की टीम भी मौके पर पहुंच गई। बताया जा रहा है कि दोपहर लगभग एक बजे दो युवक सहारनपुर से बद्रीनाथ को जाते समय अपनी मोटरसाइकिल संख्या UP 27 BD 9173 के साथ फ्रॉग पॉइंट पर शिप्रा नदी की खाई में गिर गए। सूचना मिलने पर तत्काल खैरना चौकी पुलिस और एस.डी.आर.एफ.की टीम मौक़े पर पहुंची और घायलों को रैस्क्यू कर निकाल गया।

दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल शाहजहांपुर निवासी बाइक चालक 28 वर्षीय बृजभान यादव और 26 वर्षीय अनुज यादव को गरम पानी अस्पताल लाया गया। दोनों को हायर सेंटर भेजकर उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

Related post

error: Content is protected !!