प्रगति संस्था द्वारा आयोजित दो दिवसीय महिला मानवाधिकार एवं जागरूक दिवस का हुआ समापन। - Swastik Mail
Breaking News

प्रगति संस्था द्वारा आयोजित दो दिवसीय महिला मानवाधिकार एवं जागरूक दिवस का हुआ समापन।

 प्रगति संस्था द्वारा आयोजित दो दिवसीय महिला मानवाधिकार एवं जागरूक दिवस का हुआ समापन।
Spread the love

प्रगति संस्था द्वारा आयोजित दो दिवसीय महिला मानवाधिकार एवं जागरूक दिवस का हुआ समापन।

(जहाँ स्त्रियों का आदर होता है वहां देवता भी नतमस्तक हो जाते हैं::::: डॉक्टर ममता कुंवर)

उत्तराखंड (देहरादून) शनिवार, 01 जुलाई 2023

भानियावाला में प्रगति संस्था द्वारा आयोजित दो दिवसीय महिला मानवाधिकार एवं जागरूक दिवस का आज समापन हो गया ।मुख्य अतिथि हिमालय आयुर्वेदिक संस्थान डॉक्टर ममता कुंवर ने महिलाओ को संबोधित करते हुए कहा कि जहाँ स्त्रियों का आदर होता है वहां देवता भी नतमस्तक हो जाते हैं। हमें शुरुआत घर से करनी होगी अपने ही घर के सदस्यों की मानसिकता को बदलने की आवश्यकता है। आज के दौर में महिलाएं बहुत सक्षम हो गई है वह चाहे तो अपने मजबूत इरादों से सब कुछ हासिल कर सकती है। डॉ अंजना विलियम रजिस्टर नशा मुक्ति के विषय में चर्चा करते हुए कहा कि हमारे समाज में अपने बच्चों के साथ किसी भी विषय पर खुलकर बात नहीं करते हैं हमें बच्चों के साथ खुलकर बात करनी चाहिए और उन्हें नशे की लत को रोकने के लिए उन्हें भी समझाना चाहिए।

इस कार्यक्रम में माया नेगी, पूर्व प्रधान नीलम नेगी, रीता नेगी, बीना सुयाल,आरती लखेड़ा, पूनम तोमर, पूर्व प्रधान नरेंद्र नेगी, सुधा रानी,देवेश्वरी देवी, मीनू देवी मनजीत कौर, नीलम भट्ट, सरिता गुसाई सुमनलता, नंदा नेगी, फरीदा, कविता माधवन, निर्मला देवी और कुसुम पंवार आदि मौजूद रहे

Related post

error: Content is protected !!