Breaking News

वरिष्ठ सिविल जज/प्रभारी सचिव ने बताया कि 13 अगस्त, 2022 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना सुनिश्चित किया है।

 वरिष्ठ सिविल जज/प्रभारी सचिव ने बताया कि 13 अगस्त, 2022 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना सुनिश्चित किया है।
Spread the love

वरिष्ठ सिविल जज/प्रभारी सचिव ने बताया कि 13 अगस्त, 2022 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना सुनिश्चित किया है।

(M.V.Act के Compoundale cases के संबंध में)

उत्तराखंड (देहरादून) मंगलवार,12 जुलाई 2022

वरिष्ठ सिविल जज/प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून ने अवगत कराया है कि माननीय उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशानुसार जनपद देहरादून की समस्त न्यायालयों/विकासनगर/ऋषिकेश/डोईवाला में लंबित मुकदमों का सुलह-समझौते के आधार पर अधिक से अधिक निस्तारण किये जाने हेतु दिनांक 13 अगस्त, 2022 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना सुनिश्चित किया है जिसमें M.V.Act के Compoundale cases को भी सुलह-समझौते के आधार पर अधिक से अधिक निस्तारित कर पक्षकारों को कम खर्चे एवं कम समय में उनके वादों का निस्तारण किया जा सकता है एवं इसका फैसला अंतिम होता है एवं इसकी कोई अपील नहीं होती।

उन्होंने अवगत कराया है कि उक्त के सदंर्भ में यह भी अवगत कराना है कि जो भी M.V.Act के Compoundale cases है, के सम्बंध में जनपद में विभिन्न स्थानों पर प्रातः 10 बजे से सायं 04 बजे तक शिविरों का आयोजन किया जाना सुनिश्चित किया गया है। देहरादून में 13, 20,27 जुलाई व 06 अगस्त 2022 को सभागार, जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर, देहरादून, सी0ओ0 टैªफिक कार्यालय, देहरादून, सी0ओ0 सिटी कार्यालय, देहरादून, सी0ओ0 सदर कार्यालय , देहरादून, सी0ओ0 डालनवाला कार्यालय , देहरादून, सी0ओ0 नेहरू काॅलोनी कार्यालय , देहरादून, सी0ओ0 मसूरी कार्यालय , देहरादून, आर0टी0ओ0 कार्यालय, देहरादून,समस्त ए0आर0टी0ओ0 कार्यालय, जनपद देहरादून।

ऋषिकेश में 12, 19, 26 जुलाई व 6 अगस्त 2022 को न्यायालय परिसर, ऋषिकेश, सी0ओ0 कार्यालय, ऋषिकेश। विकासनगर में 14, 18, 21 जुलाई व 6 अगस्त 2022 को न्यायालय परिसर, विकासनगर, सी0ओ0 कार्यालय, विकासनगर। डोईवाला में 13, 20, 27 जुलाई व 6 अगस्त 2022 को न्यायालय परिसर, डोईवाला, सी0ओ0 कार्यालय, डोईवाला में शिविर का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने अवगत कराया कि जो पक्षकार अपने वादों को उक्त दिनांकों में आयोजित होने वाले शिविर के माध्यम से निस्तारित करवाना चाहते है, वह उपरोक्त स्थानों में, स्वयं या अधिवक्ता के माध्यम से प्रार्थनापत्र देकर अपने वाद राष्ट्रीय लोक अदालत के लिये नियत करवा सकते हैं।

Related post

error: Content is protected !!