Breaking News

रानीपोखरी पुलिस ने चेकिंग के दौरान शराब तस्कर दबोचा।

 रानीपोखरी पुलिस ने चेकिंग के दौरान शराब तस्कर दबोचा।
Spread the love

रानीपोखरी पुलिस ने चेकिंग के दौरान शराब तस्कर दबोचा।

(ऑनलाइन सामान डिलीवरी बैग में कर रहा था शराब तस्करी)

उत्तराखंड (देहरादून) सोमवार, 16 जनवरी 2023

पुलिस उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा जनपद में अवैध मादक पदार्थों /शराब की तस्करी एवं बिक्री पर रोक लगाये जाने एवं अवैध शराब की बरामदगी हेतु सघनता से चेकिंग हेतु जनपद के समस्त उच्च अधिकारी गणों एवं समस्त थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारियों को अभियान चलाकर अधिक से अधिक मादक पदार्थों की बरामदगी हेतु आदेशित किया गया।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण क्षेत्राधिकारी डोईवाला के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष रानीपोखरी द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों /शराब की तस्करी एवं बिक्री करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जाने हेतु थाना स्तर पर टीम गठित कर मादक पदार्थों/शराब की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु थाना क्षेत्र में लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 15/07/2023 की शाम को वाहन चेकिंग के दौरान थाना रानीपोखरी गेट के पास से ऋषिकेश की तरफ आ रहे एक स्कूटी सवार को रोककर चेक किया गया रोकने पर स्कूटी चालक द्वारा बताया गया कि वह ऑनलाइन सामान डिलीवरी का काम करता है।लेकिन जैसे ही बैग को खोल कर चेक किया गया तो बैग में अवैध अंग्रेजी शराब की 2 पेटी (96 पव्वे ) बरामद किए गए इस व्यक्ति द्वारा पुलिस को चकमा देने की वजह से शराब तस्करी हेतु इस बैग का इस्तेमाल किया जा रहा था।

Related post

error: Content is protected !!