Breaking News

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि सरकार ट्रेन हादसे के पीड़ित परिवारों के दुख में उनके साथ है।

 पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि सरकार ट्रेन हादसे के पीड़ित परिवारों के दुख में उनके साथ है।
Spread the love

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि सरकार ट्रेन हादसे के पीड़ित परिवारों के दुख में उनके साथ है।

(हर स्तर की जांच के निर्देश दिए गए हैं. दोषी को सख्त से सख्त सजा दी जाएगी::::: प्रधानमन्त्री)

ओडिशा(बालासोर) शनिवार, 03 जून 2023

पीएम नरेंद्र मोदी ने बालासोर में कहा कि कुछ लोग, जिन्होंने अपनों को गंवाया है, जिन्होंने अपना जीवन खो दिया है।जिन्हें चोट पहुंची है, उनकी मदद के सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी। सरकार पीड़ित परिवारों के दुख में उनके साथ है।उन्होंने कहा कि सरकार के लिए यह घटना बहुत की गंभीर है। हर स्तर की जांच के निर्देश दिए गए हैं। दोषीयो को सख्त से सख्त सजा दी जाएगी।

ओडिशा प्रशासन की तारीफ करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार के पास जो भी संसाधन मौजूद थे, उसी में उन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।लोगों ने इस संकट के घड़ी में ब्लड डोनेशन, रेक्यू ऑपरेशन में मदद की।खासतौर से युवाओं ने रातभर मदद की।यहां के नागरिकों की मदद के कारण ऑपरेशन को तेजी से पूरा किया जा सका।उन्होंने बताया कि जल्द से जल्द ट्रैक रीस्टोर हो सकें, इसके लिए काम तेजी से हो रहा है. मैं आज मौके पर गया और अस्पताल में घायलों से बात की।

ओडिशा रेल हादसे के घटनास्थल पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले घटनास्थल का जायजा लिया।इसके बाद उन्होंने मौके पर ही अधिकारियों के साथ बातचीत की और उनसे जानकारी ली।उन्होंने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से भी बातचीत की।

Related post

error: Content is protected !!