Breaking News
फुटहिल चैप्टर एवं तमतारा कैफे की ओर से सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत बाइक रैली का आयोजन किया गया।हल्द्वानी स्थित ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के परिसर में कैरियर गाइडेंस सेमिनार का आयोजन किया गया।मसूरी में नि:शुल्क ऑर्थोपीडिक एवं स्त्री रोग परामर्श स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भट्ट और कैबिनेट मंत्री डॉ अग्रवाल के बीच हुई मुलाकात।जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने ऋषिपर्णा सभागार कलेक्टेªट में पेयजल एवं लीकेज की समस्याओं के दृष्टिगत बैठक लेते हुए पेयजल एवं जलसंस्थान के अधिकारियों सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

पटवारी त्रिलोचन सुयाल ने पक्ष में रिपोर्ट लिखने के एवज में 8000/- रूपयों की अनुचित मांग की।

 पटवारी त्रिलोचन सुयाल ने पक्ष में रिपोर्ट लिखने के एवज में 8000/- रूपयों की अनुचित मांग की।
Spread the love

पटवारी त्रिलोचन सुयाल ने पक्ष में रिपोर्ट लिखने के एवज में 8000/- रूपयों की अनुचित मांग की।

(रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार)

उत्तराखंड (हल्द्वानी) शुक्रवार, 27 अक्टूबर 2023

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी द्वारा भ्रष्टाचार के विरूद्ध दिए गए निर्देशों के चलते हल्द्वानी सेक्टर में प्राप्त हुई शिकायत पर निदेशक सतर्कता, उत्तराखण्ड के आदेशों उपरांत कल 26 अक्टूबर को पुलिस उपाधीक्षक, सतर्कता अधिष्ठान, सैक्टर हल्द्वानी, नैनीताल अनिल सिंह मनराल के पर्यवेक्षण में तथा निरीक्षक विनोद कुमार यादव के नेतृत्व में विजिलेंस टीम ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर पटवारी त्रिलोचन सुयाल को क्षेत्र साधुनगर / सरौजा, उप तहसील नानकमत्ता जनपद ऊधमसिंहनगर को उनके किराये के सरकारी कार्यालय, ग्राम सुनखरी कला नानकमत्ता से शिकायतकर्ता स आठ हजार रूपये की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है।शिकायतकर्ता ने शिकायत की थी कि मैंने अपने खेत में धान की रोपाई की थी, जब धान पकने पर काटने गया तो गुरदीप कौर व उसके परिवार के लोग मुझे धान नहीं काटने दे रहे थे, जिसका शिकायती प्रार्थना पत्र शिकायतकर्ता द्वारा उपजिलाधिकारी तहसील सितारगंज को दिया गया था। पटवारी त्रिलोचन सुयाल ने इस मामले पर भूमि पर विवाद होने की रिपोर्ट लगायी थी। उपजिलाधिकारी को पुनः प्रार्थना-पत्र देने पर पटवारी ने अपनी दोबारा लगायी गयी आख्या को शिकायतकर्ता के पक्ष में रिपोर्ट लिखने के एवज में 8000/- रूपयों की अनुचित मांग की गई।जिसके बाद शिकायतकर्ता ने विजिलेन्स कार्यालय में प्रार्थना-पत्र दिया। शिकायतकर्ता की शिकायत की जांच कराने पर शिकायत सही पाये जाने पर निरीक्षक विनोद कुमार यादव के नेतृत्व में ट्रैप टीम का गठन किया गया।

ट्रैप टीम द्वारा पटवारी त्रिलोचन सुयाल को शिकायतकर्ता से 8,000/- रूपये की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। ट्रैप टीम में ट्रैप प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार यादव के अतिरिक्त निरीक्षक मनोहर सिंह दसौनी, उपनिरीक्षक रमेश सिंह विष्ट, हे० कां० दीप चन्द्र जोशी एवं कानि0 संजीव सिंह नेगी शामिल रहे । सतर्कता निदेशक ने ट्रैप टीम को 5000 /- रूपये नगद पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की है।

Related post

error: Content is protected !!