Breaking News
फुटहिल चैप्टर एवं तमतारा कैफे की ओर से सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत बाइक रैली का आयोजन किया गया।हल्द्वानी स्थित ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के परिसर में कैरियर गाइडेंस सेमिनार का आयोजन किया गया।मसूरी में नि:शुल्क ऑर्थोपीडिक एवं स्त्री रोग परामर्श स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भट्ट और कैबिनेट मंत्री डॉ अग्रवाल के बीच हुई मुलाकात।जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने ऋषिपर्णा सभागार कलेक्टेªट में पेयजल एवं लीकेज की समस्याओं के दृष्टिगत बैठक लेते हुए पेयजल एवं जलसंस्थान के अधिकारियों सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

रुद्रपुर में पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान 27 जून से 03 जुलाई तक चलाया जाएगा।

 रुद्रपुर में पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान 27 जून से 03 जुलाई तक चलाया जाएगा।
Spread the love

रुद्रपुर में पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान 27 जून से 03 जुलाई तक चलाया जाएगा।

(सीडीओ ने वीडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से ली टास्क फोर्स की बैठक) 

उत्तराखंड (रुद्रपुर)    26.6.2021

रुद्रपुर जनपद में उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान 27 जून से 03 जुलाई तक आयोजित होने वाले कार्यक्रम की शत-प्रतिशत सफलता के लिये जनपद के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षकों के साथ जिला टास्क फोर्स की बैठक वीडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना की अध्यक्षता में कलक्टेट सभागार में आयोजित की गई। उन्होने कहा कि कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु सभी उप जिलाधिकारी व सीएमएस अभी से ठोस कार्ययोजना बनाये। उन्होने कहा कि सम्बन्धित अधिकारी कोविड वैक्सीनेशन सहित पल्स पोलियो के कार्य को गम्भीरता से ले इसमे किसी भी प्रकार की ढिलायी न करें। उप जिलाधिकारी व सीएमएस को निर्देश दिये कि जो सम्बन्धित अधिकारी और कर्मचारी कोविड में कार्य कर रहे है उनसे समन्वय बनाते हुये पल्स पोलियों का वृहत रूप से प्रचार प्रसार करें। उन्होने कहा कि कोविड संक्रमण की दृष्टिगत रखते हुये पोलियों बूथों पर कोविड-19 गाइड लाइन के अनुसार अभियान को सफल बनाया जाये व पोलियों बूथों पर मास्क, सेनेटाईजर, सामाजिक दूरी का अनिवार्य रूप से पालन किया जाये। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि पोलियों बूथ पर अत्यधिक भीड होने पर व्यवस्था बनाने हेतु सम्बन्धित सीओ से समन्वय स्थापित करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि कोई भी बच्चा पोलियों खुराक से वंचित न रहे इस पर विशेष ध्यान दिया जाये। उन्होने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि आॅन लाईन अध्ययन करने वाले बच्चों को भी कोविड वैक्सीनेशन एवं पोलियों खुराक की भी जानकारी दी जाये ताकि वे अपने अभिभावकों को भी वैक्सीनेशन हेतु पे्ररित करें। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन स्थानों पर पोलियों बूथ बढाने की आवश्यकता है उन स्थानों पर पहले से ही बूथ बढाना सुनिश्चित करें। उन्होने सभी सीएमएस को निर्देश दिये कि जिन स्थानो पर कम वैक्सीनेशन हो रहा है उन स्थानों पर विशेष ध्यान देना सुनिश्चित करें।

सीएमओ ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान की पूर्ण तैयारी कर ली गयी है जिसमे 27 जून को सभी बूथों पर व 28 जून से 03 जुलाई,2021 तक घर-घर जाकर 0 से 05 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जायेगी। उन्होने बताया जनपद में 270187 बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसके लिये जनपद मंे 1297 बूथ बनाये गये है साथ ही जनपद में 832 टीम गठित की गई है जिसमें 1108 आंगनबाडी वर्कर, 1334 आशा वर्कर, 165 एएनएम व 245 मेडिकल हैल्थ से सहयोग किया जायेगा। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 डीएस पंचपाल, संयुक्त मजिस्टेªट विशाल मिश्रा, एसीएमओ डा0 हरेन्द्र मलिक, जिला युवा कल्याण अधिकारी मोहन सिंह नगन्याल, एसएमओ डब्लूएचओ डा0 मनु खन्ना, सहायक जिला पंचायतराज अधिकारी महेश कुमार, डा0 अजयवीर सिंह,जिला शिक्षा अधिकारी एके सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी उदय प्रताप सिंह, सीओ आशीष भारद्वाज आदि उपस्थित थे।

Related post

error: Content is protected !!