Breaking News
आयुक्त गढ़वाल मंडल विनय शंकर पांडे ने आज ट्रांजिस्ट कैंप परिसर ऋषिकेश का औचक निरीक्षण किया।शिवगंगा एनक्लेव जन कल्याण समिति (रजि.) की बैठक समिति के अध्यक्ष श्री कृपाल सिंह बिष्ट के आवास पर आहूत की गई।माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के निर्देशानुसार आज देहरादून, ऋषिकेश, एवं विकासनगर के न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया।महानगर अध्यक्ष श्री सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने केदार नगर मण्डल भाजपा की नगर निकाय चुनाव, 2024 से संबंधित ‘मतदाता सूचि’ एवं अन्य आवश्यक संगठनात्मक बिन्दूओं, पर लोकसभा चुनाव की समीक्षा बैठक की।जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका के निर्देशन पर यात्रियों की सुविधा हेतु ऋषिकेश में पंजीकरण काउंटर बढ़ाए गए।

गाँधी जयन्ती के अवसर पर जिला खेल कार्यालय ने क्राॅस कन्ट्री दौड़ का अयोजन किया।

 गाँधी जयन्ती के अवसर पर जिला खेल कार्यालय ने क्राॅस कन्ट्री दौड़ का अयोजन किया।
Spread the love

गाँधी जयन्ती के अवसर पर जिला खेल कार्यालय ने क्राॅस कन्ट्री दौड़ का अयोजन किया।

(दौड़ पवेलियन से शुरू होकर कनक चैक, बहल चैक, ब्रहमकमल चैक स्काॅलर्स होम स्कूल, मसूरी डाईवर्जन से वापस होते हुये पवेलियन ग्राउन्ड में समाप्त हुई)

उत्तराखंड (देहरादून) रविवार, 02 अक्टूबर 2022

गाँधी जयन्ती के अवसर पर जिला खेल कार्यालय, देहरादून द्वारा आज दिनांक 01 अक्टूबर, 2022 को प्रातः 07ः00 बजे से अन्डर-14 ,व अन्डर -18 बालक/बालिका, महिला/पुरूष ओपन ,व वैटरन पुरूष 40$ आयु वर्ग में क्राॅस कन्ट्री दौड़ का आयोजन पवेलियन ग्राउन्ड से किया गया।  दौड़ पवेलियन ग्राउन्ड से प्रारम्भ होकर कनक चैक, बहल चैक, ब्रहमकमल चैक स्काॅलर्स होम स्कूल, मसूरी डाईवर्जन से वापस होते हुये स्काॅलर्स होम स्कूल, ब्रहमकमल चैक, दिलाराम चैक, काॅग्रेस भवन से कनक चैक होते हुये वापस पवेलियन ग्राउन्ड में समाप्त हुई।

दौड़ के प्रत्येक वर्ग में विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि गुरूफूल सिंह, अन्तर्राष्ट्रीय एथलेटिक प्रशिक्षक द्वारा पुरूस्कृत किया गया। इस अवसर पर डाॅ0 धर्मेन्द्र प्रकाश भट्ट संयुक्त निदेशक खेल, प्रमोद पा.डे युवा कल्याण विभाग, दीपक रावत उप क्रीड़ा अधिकारी, रविन्द्र भण्डारी उप क्रीड़ा अधिकारी, अमित कटारिया सहायक प्रशिक्षक, प्रदीप सिंह सहायक प्रशिक्षक, श्रीमती माधुरी ज्याला सहायक प्रशिक्षक, अविनाश कुंवर सहायक प्रशिक्षक व समस्त प्रशिक्षक जिला खेल कार्यालय, देहरादून आदि उपस्थित थे। क्राॅस कन्ट्री दौड़ के प्रत्येक वर्ग के विजेता प्रतिभागियों के नाम निम्न प्रकार से हैः-

अन्डर-14 बालक अन्डर-14 बालिका

1- अमित यादव, विजय कालोनी 1- सृष्टि सिंह, आमवाला

2- शुभम कुमार, फाॅरेस्ट कालोनी 2- अमायरा नेगी मानसिंगवाला

3- आयुष कुमार, डालनवाला 3- अराध्या, के0वी0स्कूल एफआरआई

4- विकास सिंह, नैशविला रोड़ 4- अंशिका चैरसिया, एमकेपी इण्टर काॅलेज

5- मैंगमोनसैंग थापा , नवादा 5- संजना, एमकेपी इण्टर काॅलेज

अन्डर-18 बालक अन्डर-18 बालिका

1- वंशराज, चन्द्रशेखर आजाद 1- कहकशा अली, एम0के0पी0 स्कूल

2- विवेक चैधरी, स्पोर्टस स्टेडियम 2- शिरी शर्मा,

3- आयुष सिंह, बल्लीवाला 3- प्रियंका पाण्डे,

4- आदित्य सिंह, राजपुर रोड़ 4- भूमि शर्मा, दून इन्टरनेशनल स्कूल

5- उत्कर्ष तोपवाला, पवेलियन ग्राउन्ड 5- शालिनी राणा, एस0जी0आर0आर0

ओपन पुरूष ओपन महिला

1- गोलू कुमार, किशन नगर 1- तनुश्री, ब्रहमपुरी, देहरादून

2- रोहन, करनपुर 2- सिमरन गुंसाई, एम0के0पी0 काॅलेज

3- सूरज प्रकाश, चुक्खू मोहल्ला 3- साक्षी, डी0पी0आई0सी0

4- अभिषेक, नैनबाग 4- सीमा, एम0के0पी0 काॅलेज

5- दिव्यांशु पंवार, विकासनगर

वैटरन पुरूष 40$

1- संतोष कुमार, एस्लेहाॅल

2- सुनील सैनी, सहस्त्रधारा रोड़

Related post

error: Content is protected !!