एस.एस.पी के निर्देशन पर शहर में चलाया नशेड़ियों के खिलाफ अभियान। - Swastik Mail
Breaking News
उत्तराखंड शिवसेना महिला महासचिव श्रीमती यशोदा अग्रवाल  के नेतृत्व में विशाल आक्रोश में  अपना समर्थन दिया।टीएचडीसीआईएल ने टिहरी में राष्ट्रीय स्तर के वाटर स्पोर्ट्स कप 2024 का शुभारंभ किया।भारतीय व्यापार मंडल के देहरादून इकाई ने अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर गोष्ठी का आयोजन किया।गुरु राम दास इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, देहरादून के पांच छात्र छात्राओं ने शिक्षा के क्षेत्र में राज्य स्तर की मेरिट लिस्ट में झण्डे गाड़े ।उत्तराखंड शिवसेना प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती काजल सिंह के नेतृत्व में बांग्लादेश में हो रहे हिंदू अल्पसंख्यको पर हो रहे अत्याचारों और मानवाधिकारों के उल्लंघन के विरोध ,प्रदर्शन का समर्थन किया।

एस.एस.पी के निर्देशन पर शहर में चलाया नशेड़ियों के खिलाफ अभियान।

 एस.एस.पी के निर्देशन पर शहर में चलाया नशेड़ियों के खिलाफ अभियान।
Spread the love

एस.एस.पी के निर्देशन पर शहर में चलाया नशेड़ियों के खिलाफ अभियान।

(शराब पीकर वाहन चलाने वाले 145 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर सभी वाहनो को किया सीज)

उत्तराखंड (देहरादून) शनिवार, 30 नवंबर 2024

सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के संबंध में एसएसपी देहरादून अजय सिंह द्वारा दिये गए निर्देशों के क्रम में अलग अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा लगातार चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान विगत 02 माह में दून पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थानों (जंगल में, सड़क किनारे, गाड़ियों में बैठकर) में शराब पीने वालों तथा शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की गयी।

इस दौरान खुले में शराब पीने वाले 2265 लोगों का 81 पुलिस अधिनियम मे चालान कर 8,20,500/- रू का संयोजन शुल्क वसूला गया। इसके अतिरिक्त 508 व्यक्तियों को शराब पीकर वाहन चलाने पर मौके से गिरफ्तार किया गया।

सभी 508 वाहनों को सीज भी किया गया। रायपुर द्वारा अन्य थानों की अपेक्षा सर्वाधिक कार्यवाही करते हुए खुले में शराब पीने वाले 1345 व्यक्तियों का चालान कर 4,87,250 रू का जुर्माना वसूला गया। इसके अतिरिक्त शराब पीकर वाहन चलाने वाले 145 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर सभी 145 वाहनों को सीज किया।

Related post

error: Content is protected !!