Breaking News
फुटहिल चैप्टर एवं तमतारा कैफे की ओर से सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत बाइक रैली का आयोजन किया गया।हल्द्वानी स्थित ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के परिसर में कैरियर गाइडेंस सेमिनार का आयोजन किया गया।मसूरी में नि:शुल्क ऑर्थोपीडिक एवं स्त्री रोग परामर्श स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भट्ट और कैबिनेट मंत्री डॉ अग्रवाल के बीच हुई मुलाकात।जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने ऋषिपर्णा सभागार कलेक्टेªट में पेयजल एवं लीकेज की समस्याओं के दृष्टिगत बैठक लेते हुए पेयजल एवं जलसंस्थान के अधिकारियों सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

बुग्गावाला पुलिस ने जंगल में संचालित एक कच्ची शराब की भट्टी पकड़ी। 

Spread the love

बुग्गावाला पुलिस ने जंगल में संचालित एक कच्ची शराब की भट्टी पकड़ी। 

उत्तराखण्ड (हरिद्वार)

बुग्गावाला पुलिस ने जंगल में संचालित एक कच्ची शराब की भट्टी पकड़ी है। पुलिस ने मौके से आठ लीटर कच्ची शराब, लाहन और अन्य सामान बरामद किये हैं। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है। बुग्गावाला पुलिस को सूचना मिली थी कि रसूलपुर टोंगिया गांव के जंगल में कच्ची शराब की भट्टी संचालित हो रही है। इस सूचना पर बुग्गावाला थाना की महिला उप निरीक्षक विशाखा असवाल ने पुलिस टीम के साथ मौके पर छापा मारा।पुलिस को देखते ही एक आरोपित वहां से भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर आरोपित को मौके पर ही दबोच लिया। पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम विशाल निवासी रसूलपुर टोंगिया, थाना बुग्गावाला बताया। पुलिस ने मौके से शराब बनाने के उपकरण बरामद किए। पुलिस ने कच्ची शराब की भट्टी को भी क्षतिग्रस्त किया है। बुग्गावाला थाना प्रभारी प्रशांत बहुगुणा ने बताया कि पुलिस ने पकड़े गये आरोपित विशाल पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

 

 

Related post

error: Content is protected !!