Breaking News

बीएएमएस की फर्जी डिग्री बनाने वाले रेकेट का सरगना इकलाख गिरफ्तार ।

 बीएएमएस की फर्जी डिग्री बनाने वाले रेकेट का सरगना इकलाख गिरफ्तार ।
Spread the love

बीएएमएस की फर्जी डिग्री बनाने वाले रेकेट का सरगना इकलाख गिरफ्तार ।

(उत्‍तराखंड में 36 ऐसे फर्जी बीएएमएस डिग्रीधारकों को चिह्नित,दो  गिरफ्तार)

 उत्तराखंड (देहरादून) वीरवार, 12 जनवरी 2023

बीएएमएस की फर्जी डिग्री रेकेट का पुलिस ने भंडाफोड़ किया। एसटीएफ ने बीएएमएस की फर्जी डिग्री तैयार करके इन्‍हें बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है।

गिरोह का सरगना इकलाख उत्‍तर प्रदेश के शेरपुर मुजफ्फरनगर का रहने वाला है। आरोपित का वहां अपने भाई इमरान के साथ मिलकर बाबा ग्रुप आफ कालेज के नाम से मेडिकल कालेज चलाता है,पता ये भी चला है कि इकलाख हिस्‍ट्रीशीटर भी है।ये रेकेट राजीव गांधी हेल्थ एण्ड साईस यूनिवर्सिटी कर्नाटक के नाम से फर्जी डिग्री तैयार कर 28 से 30 लाख रुपये में बेचता था।

एसटीएफ ने उत्‍तराखंड में 36 ऐसे फर्जी बीएएमएस डिग्रीधारकों को चिह्नित किया है,उन्‍होंने यहां भारतीय चिकित्‍सा परिषद में पंजीकरण कराया हुआ है।देहरादून से ऐसे दो फर्जी डिग्रीधारकों को गिरफ्तार भी कर लिया है। रेकेट के सरगना को मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि उसका भाई फरार बताया जा रहा है।  रेकेट के सरगना के पास से कई राज्यों के विश्विविद्यालयों की फर्जी डिग्रियां,मुहर,लेटरहेड व अन्‍य दस्‍तावेज भी बरामद हुए हैं।

Related post

error: Content is protected !!