Breaking News

भारत ने आयरलैंड पर 1-0 की जीत के साथ क्वॉर्टर फाइनल की आस बरकरार। 

 भारत ने आयरलैंड पर 1-0 की जीत के साथ क्वॉर्टर फाइनल की आस बरकरार। 
Spread the love

भारत ने आयरलैंड पर 1-0 की जीत के साथ क्वॉर्टर फाइनल की आस बरकरार। 

(नवनीत कौर ने मारा गोल)

शुक्रवार 30 जुलाई 2021

कप्तान रानी रामपाल औेर वंदना कटारिया की अगुआई में ललेरमसियामी,नवनीत कौर और शर्मिला कुमारी जैसी स्ट्राइकरों से सज्जित भारत की महिला हॉकी टीम के चारों क्वॉर्टर में दोनों छोर से दनादन हमलों के सामने टोक्यो ओलंपिक मे ओई स्टेडियम में शुक्रवार को आखिर आयरलैंड का किला बिखर गया। कप्तान रानी रामपाल के खेल खत्म होने से मात्र तीन मिनट पहले डी के भीतर बाएं से बढिय़ा पास को वहीं खड़ी स्ट्राइकर नवनीत कौर ने गोल कर भारत को आयरलैंड के खिलाफ 1-0 से जीत दिला दी। दुनिया की दसवें नंबर की टीम भारत ने पूल ए में चार मैचों में तीन हार के बाद पहली जीत के साथ क्वॉर्टर फाइनल में स्थान बनाने की आस बरकरार रखी। भारत को अपना अंतिम अहम अंतिम पूल मैच के लिए पेनल्टी कॉर्नर का बेहतर इस्तेमाल करने के साथ डी के भीतर बेहतर अचूक निशाने लगाने होंगे।

भारत की अग्रिम पंक्ति में नेहा गोयल, सुशीला चानू और सलीमा टेटे ने आयरलैंड के हमलों को अपनी डी के बाहर रोकने के साथ बराबर अपनी अग्रिम पंक्ति के लिए बराबर गेंद बढ़ाई। भारत को मिले 14 पेनल्टी कॉर्नरों पर आयरलैंड की गोलरक्षक आयशा मैकफरन ने बेहतरीन बचाव किए। भारत की दोनों ड्रैग फ्लिकर नवजोत कौर और दीपग्रेस एक्का के मिलकर सात पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करने में नाकाम रहने पर खुद कप्तान रानी रामपाल की पांच और ललरेमसियामी और नवजोत कौर की एक एक इनडायरेक्ट गोल करने की कोशिश नाकाम रही। तब लगा की मैच गोलरहित समाप्त हो जाएगा लेकिन नवनीत कौर ने 57 वें मिनट कप्तान रानी रामपाल के के डी के भीतर पास पर एकमात्र और निर्णायक गोल कर भारत को जीत दिला दी। भारत की इस जीत में उपकप्तान डिफेंडर दीपग्रेस एक्का, निशा वारसी ,मोनिका और निकी प्रधान के गोलरक्षक सविता पूनिया के साथ मिलकर किए बचाव ने भी अहम भूमिका निभाई। आयरलैंड को तीन पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन वह एक को भी गोल में नहीं बदल पाया।,

पूल से दुनिया की नंबर एक टीम नीदरलैंड और तीसरे नंबर की टीम जर्मनी पहले ही अपने अपने शुरू के चारों मैच जीत क्वॉर्टर में पहुंच चुकी है और इनके बीच शनिवार को अंतिम पूल मैच में पहले और दूसरे स्थान के लिए संघर्ष होगा। भारत के अपने से एक पायदान उपर आयरलैंड की तरह चार मैचों से तीन अंक हैं और लेकिन गोल अंतर में भी वह पीछे है। चार चार मैचों के बाद पूल से क्वॉर्टर फाइनल मे स्थान वाली अंतिम दो टीमों के लिए ब्रिटेन(छह अंक), आयरलैंड(तीन अंक) और भारत (तीन अंक) के बीच संघर्ष है। ब्रिटेन यदि आयरलैंड को हरा देता या उससे मैच ड्रॉ भी खेलता है और भारत की टीम दक्षिण अफ्रीका से अपना मैच जीत लेती है तो क्वॉर्टर फाइनल में पहुंच जाएगी। आयरलैंड यदि अपना मैच जीतता तो तब क्वॉर्टर फाइनल का गणित गोल अंतर पर जा टिकेगा।

भारत की कप्तान रानी रामपाल ने कहा, ‘हमें बहुत पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन आयरलैंड ने बहुत मजबूत से सब बचाए। हमारे पास गोल करने के बहुत मौके थे लेकिन हमने बहुत मौके गंवाए। दोनों ही टीमों पर बहुत दबाव था क्योंकि दोनों के लिए यह मैच जीतना जरूरी था। मुझे बहुत फख्र है कि हमने धैर्य बनाए रखा।’

भारत के चीफ कोच शुएड मराइन ने कहा, ‘ हम बस एक बात के लिए खुद को दोष दे सकते हैं कि हमें गोल के जितने ज्यादा मौके मिले उनका उतना लाभ नहीं उठा पाए । आयरलैंड के खिलाफ पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करना आसान नहीं है लेकिन हमने कई मौके जरूर गंवाए लेकिन बराबर हमले जारी रखे। मैच में हमारा दो दर्जन से ज्यादा पेनल्टी कॉर्नर बनाना बहुत कुछ कहता है । हम मैच मे आयरलैंड के खिलाफ पूरी तरह हावी रहे। हमने पूरे मैच में लगातार हमले बोले और मैं इससे खुश हूं। अब हमें अपना ध्यान शनिवार को दक्षिण अफ्रीका के मैच पर लगाना है।

Related post

error: Content is protected !!