Breaking News

मुख्य सचिव उत्तराखण्ड शासन श्रीमती राधा रतूड़ी ने वर्चुअल माध्यम से समस्त जनपदों के जिलाधिकारियों एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक की।

 मुख्य सचिव उत्तराखण्ड शासन श्रीमती राधा रतूड़ी ने वर्चुअल माध्यम से समस्त जनपदों के जिलाधिकारियों एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक की।
Spread the love

मुख्य सचिव उत्तराखण्ड शासन श्रीमती राधा रतूड़ी ने वर्चुअल माध्यम से समस्त जनपदों के जिलाधिकारियों एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक की।

(दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु सड़क सुरक्षा हेतु प्रभावी कार्ययोजना पर कार्य करने के निर्देश दिए)

उत्तराखंड (देहरादून) वीरवार, 02 मई 2024

मुख्य सचिव उत्तराखण्ड शासन श्रीमती राधा रतूड़ी ने वर्चुअल माध्यम से समस्त जनपदों के जिलाधिकारियों एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक करते हुए दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु सड़क सुरक्षा हेतु प्रभावी कार्ययोजना पर कार्य करने के निर्देश दिए।

मुख्य सचिव की बैठक के उपरान्त जनपद एनआईसी सभागार कलेक्टेट में जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया सड़क दुर्घटना किन क्षेत्रों एवं समय पर अधिक हो रही हैं उनका पूर्ण विवरण प्रस्तुत किया जाए तथा जिन कारणों से दुर्घटना हुई हैं उनका चिन्हित करते हुए सुधारीकरण करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि यदि किसी स्थान पर दुर्घटना संभावित क्षेत्र अथवा कोई ऐसा निर्माण, वस्तु जो दुर्घटना का कारण सकती है को भी चिन्हित करते हुए उसमें सुधार किया जाए।

इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह, अपर मुख्य नगर आयुक्त नगर निगम बीर सिंह बुदियाल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन जयभारत सिंह, उप जिलाधिकारी मुख्यालय शालिनी नेगी, अधि0 अभि लोनिनिव जितेन्द्र कुमार त्रिपाटी, पुलिस क्षेत्राधिकारी यातायात अनुज कुमार, सहायक संभागीय अधिकारी मोहित कोठारी, राजेन्द्र विराटिया सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related post

error: Content is protected !!