Breaking News
फुटहिल चैप्टर एवं तमतारा कैफे की ओर से सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत बाइक रैली का आयोजन किया गया।हल्द्वानी स्थित ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के परिसर में कैरियर गाइडेंस सेमिनार का आयोजन किया गया।मसूरी में नि:शुल्क ऑर्थोपीडिक एवं स्त्री रोग परामर्श स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भट्ट और कैबिनेट मंत्री डॉ अग्रवाल के बीच हुई मुलाकात।जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने ऋषिपर्णा सभागार कलेक्टेªट में पेयजल एवं लीकेज की समस्याओं के दृष्टिगत बैठक लेते हुए पेयजल एवं जलसंस्थान के अधिकारियों सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

कुछ सब्जियों और फलों को फ्रिज में रखना नुकसानदायक होता है, रखे अपनी सेहत का ध्यान। 

 कुछ सब्जियों और फलों को फ्रिज में रखना नुकसानदायक होता है, रखे अपनी सेहत का ध्यान। 
Spread the love

कुछ सब्जियों और फलों को फ्रिज में रखना नुकसानदायक होता है, रखे अपनी सेहत का ध्यान। 

उत्तराखंड (देहरादून)   20.6.2021

गर्मी के मौसम में फलों और सब्जियों को खराब होने से बचाने के लिए फ्रिज में रखा जाता है।लेकिन क्या आप जानते हैं कुछ सब्जियों और फलों को फ्रिज में रखना नुकसानदायक होता है. इसके अलावा हमारी सेहत पर भी असर पड़ता है विशेषज्ञों के अनुसार, गर्मी के मौसम में आम, तरबूज, लीची सेमत अन्य मौसमी फलों को फ्रिज में नहीं रखना चाहिए। आप में से ज्यादातर लोग इस बात को सुनकर हैरान हो सकते हैं।आम और तरबूज गर्मी में सबसे ज्यादा खाएं जाने वाले फल है। इन दोनों चीजों को फ्रिज में रखने से शरीर हाइड्रेटेड रहता हैै।साथ ही सन स्ट्रोक से भी बचाता है। एक्सपर्ट्स की माने तो इन दोनों फलों को कम तापमान में रखने से खराब होने का खतरा बढ़ जाता है. इन फ्रूट्स को काट कर भी नहीं रखना चाहिए। इससे इन फलों का रंग फीका पडऩे लगता है और काट कर रखने की वजह से इसकी स्तह पर बैक्टीरिया पनपने लगते हैं।इसकी वजह से सेहत को नुकसान होता है।

केला-केले एक सुपर फूड है जो साल भर मिलता है. केले को फ्रिज में नहीं रखना चाहिए. इससे ईथाइलीन नाम की गैस निकलती है जो अन्य फलों को थराब कर सकती हैं। लीची-गर्मी के मौसम मे ज्यादातर लोग एक साथ अधिक लीची खरीद कर फ्रिज में रख देते हैं। फ्रिज में रखने की वजह से लीची की ऊपरी स्तह ठीक रहती है। लेकिन अंदर का गुदा खराब हो जाता है। नींबू,संतरे और मौसमी-खट्टे फलों को फ्रिज में ज्यादा देर तक नहीं रखना चाहिए। इन चीजों को फ्रिज में रखने से इसके छिलके पर काले निशान पड़ जाते हैं और इनका रस भी सूखने लगता है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक तरबूज, खरबूजा, आम समेत इन सभी फलों के लिए रूम टेमपरेचर बिल्कुल सही है।इन फलों को ताजा रखने के लिए कुछ देर के लिए ठंडे पानी में रख दें। इसके बाद रूम टेमपरेचर पर रहने दें. हालांकि आप चाहे तो खाने से पहले फल को काट कर 10 से 15 मिनट के लिए फ्रिज में रख सकते हैं. ज्यादा देर तक खुल में रहेंगे तो बैक्टीरिया पनप सकते हैं।

Related post

error: Content is protected !!