Breaking News

हल्द्वानी कि एसटीएफ टीम ने टाइगर की खाल सहित भारी मात्रा में हड्डियां भी बरामद की।

 हल्द्वानी कि एसटीएफ टीम ने टाइगर की खाल सहित भारी मात्रा में हड्डियां भी बरामद की।
Spread the love

हल्द्वानी कि एसटीएफ टीम ने टाइगर की खाल सहित भारी मात्रा में हड्डियां भी बरामद की।

(वाइल्डलाइफ दिल्ली व खटीमा फॉरेस्किन के साथ जॉइंट ऑपरेशन चलाकर मिली सफलता)

उत्तराखंड (हल्द्वानी) रविवार, 23 जुलाई 2023

हल्द्वानी की टीम ने एसटीएफ वाइल्डलाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो दिल्ली के साथ टीम बनाकर  खटीमा क्षेत्र से चार 1eg कृषकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों के कब्जे से एक बात की खाल व 15 किलो वाट की हड्डियां बरामद की गई हैं बरामद की गई टाइगर की खाल 11 फीट लंबी है। गिरफ्तार किए गए चारों तरस कर पिथौरागढ़ जिले के धार जिला के रहने वाले हैं और काफी लंबे अरसे से वन्यजीव अंगों की तस्करी कर रहे थे। गोपनीय सूचना मिलने के आधार पर एसटीएफ ने एक सफेद रंग की बोलेरो जीप जो खटीमा की तरफ जा रही थी की घेराबंदी कर के खटीमा टोल प्लाजा के पास रोक लिया। बहन की तलाशी लेने पर उसमें से एसटीएफ टीम को टाइगर की खाल के साथ-साथ भारी मात्रा में हड्डियां भी बरामद हुई।

एसटीएफ से पूछताछ के दौरान तस्करों ने बताया कि टाइगर की खाल भाइयों को काशीपुर में रहने वाले एक व्यक्ति से लाए हैं और जिसे बेचने के लिए खटीमा ले जा रहे थे।

एससीएफ के आरक्षी महेंद्र गिरी और किशोर कुमार की प्रमुख भूमिका रही है। एसएसपी एसटीएफ एस अग्रवाल द्वारा अवगत कराया गया कि एसटीएफ को पिछले कई दिनों से कुमाऊं के जंगलों में वन्य जीव जंतुओं के अवैध शिकार की सूचनाएं मिल रही थी जिस पर कुमाऊं यूनिट को लगाया गया था।

उन्होंने कहा कि आज हमारी टीम ने वाइल्डलाइफ दिल्ली व खटीमा फॉरेस्किन के साथ जॉइंट ऑपरेशन चलाकर इन चारों तस्करों को भारी मात्रा में वन्यजीवों की खाल और हड्डियों के साथ गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने आगे बताया कि बरामद की गई खाल अब तक की बरामद की गई सबसे बड़ी खाल है।जिसकी लंबाई 11 फिट है तथा इसके बारे में अब एसटीएफ द्वारा पूरी जानकारी जुटाई जा रही है।

Related post

error: Content is protected !!