Breaking News

लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 में समाज कल्याण विभाग ने दिव्यांगजन मतदाताओं व 85+ आयु के वृद्धजनों के मतदान लिए विशेष व्यवस्था की।

 लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 में समाज कल्याण विभाग ने दिव्यांगजन मतदाताओं व 85+ आयु के वृद्धजनों के मतदान लिए विशेष व्यवस्था की।
Spread the love

लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 में समाज कल्याण विभाग ने दिव्यांगजन मतदाताओं व 85+ आयु के वृद्धजनों के मतदान लिए विशेष व्यवस्था की।

(मतदेय स्थलों पर व्हील चेयर, बैशाखी, छड़ी, मैग्नीफाईग ग्लास की व्यवस्था की)

उत्तराखंड (देहरादून) सोमवार, 22 अप्रैल 2024

लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 में समाज कल्याण विभाग देहरादून द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका के निर्देशन में जनपद के दिव्यांगजन मतदाताओं व 85+ आयु के वृद्धजनों को सहज, सुगम्य, सुलभ एवं समावेशी मतदान दिये जाने के उद्देश्य से मतदेय स्थलों पर व्हील चेयर, बैशाखी, छड़ी, मैग्नीफाईग ग्लास की व्यवस्था की गयी।

जिला प्रशासन के सहयोग से दिव्यांग मतदाताओं व 85+ आयु के मतदाताओं को घर से मतदान स्थल तक लाने ले जाने व सहायक उपकरणों की मांग पर बूथ पर सहायक उपकरण उपलब्ध कराये जाने हेतु प्रत्येक विधानसभावार वाहन तैनात किये गये थे।

मतदाताओं की सहायता हेतु मतदेय स्थलों पर विद्यालयों, मंगल दलों, सिविल डिफेन्स के वालिटियर्स तैनात किये गये थे। जनपद में जिला प्रशासन द्वारा विधानसभावार कुल 10 PwD Mangaed बूथों की स्थापना की गयी थी, तथा प्ले किडस जूनियर हाई स्कूल कक्ष संख्या 01, न्यू पटेल नगर, देहरादून को दिव्यांग आदर्श बूथ बनाया गया था।

दिव्यांगजन मतदाताओं व 85+ आयु के वृद्धजन मतदाताओं के सुगमय मतदान हेतु विधानसभावार तैनात सहायक नोडल अधिकारी PWD द्वारा मतदाताओं को सहायक उपकरण उपलब्ध कराये जाने के साथ-साथ Pick And Drop की सुविधा भी उपलब्ध करायी गयी।

कृपा की माता कॉलोनी में निवासरत कुष्ट बाधित दिव्यांगजनों व शार्प मेमोरियल संस्था राजपुर रोड देहरादून में निवासरत दृष्टिवाधित दिव्यांगजनों को मतदान स्थल तक Pick And Drop, वालिटियर्स, सहायक उपकरण उपलब्ध कराये गये। उक्त व्यवस्थाओं से मतदाता काफी उत्साहित नजर आये।

Related post

error: Content is protected !!