Breaking News
जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने किया 08 व 09, दिसम्बर, 2023 को नगर निगम, देहरादून तथा विकासखण्ड- सहसपुर, डोईवाला, रायपुर एवं विकासनगर क्षेत्रान्तर्गत सभी शासकीय, अशासकीय, निजी शिक्षण संस्थाओं में अवकाश घोषित।ब्रिगेडियर अमृत लाल (से.नि.) उप निदेशक कर्नल एम.एस.जोधा (से.नि) ने मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी को फ्लैग लगाया।राम मंदिर के शुभारंभ और राम लला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अतिथियों की लिस्ट को अंतिम रूप दिया।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023″ को लेकर उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की।राजकीय पॉलीटेक्निक तथा एक सहायता प्राप्त पॉलीटेक्निक संस्थाओं के छात्र/छात्राओं के मध्य आयोजित होने वाली षष्ठम राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 2023 का शुभारम्भ  सुबोध उनियाल जी ने किया।

28 नवंबर से होगा वैश्विक आपदा प्रबंधन सम्मेलन, कई देशों व राज्यों के प्रतिनिधि होंगे शामिल, अमिताभ बच्चन होंगे ब्रांड एंबेसडर

 28 नवंबर से होगा वैश्विक आपदा प्रबंधन सम्मेलन, कई देशों व राज्यों के प्रतिनिधि होंगे शामिल, अमिताभ बच्चन होंगे ब्रांड एंबेसडर
Spread the love

28 नवंबर से होगा वैश्विक आपदा प्रबंधन सम्मेलन, कई देशों व राज्यों के प्रतिनिधि होंगे शामिल, अमिताभ बच्चन होंगे ब्रांड एंबेसडर

उत्तराखंड, देहरादून : उत्तराखंड में आगामी 28 नवंबर से एक दिसंबर तक 6वां वैश्विक आपदा प्रबंधन सम्मेलन होने जा रहा है। इसकी जानकारी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में पत्रकार वार्ता कर दी। उन्होंने बताया कि सम्मेलन में कई देशों और राज्यों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को सम्मलेन के आने का निमंत्रण दिया जाएगा।

अमिताभ बच्चन होंगे ब्रांड एंबेसडर

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन सम्मेलन के ब्रांड एंबेसडर होंगे। सम्मेलन में जलवायु परिवर्तन के साथ आपदा प्रबंधन के विषयों पर चर्चा होगी।

चार सत्रों में होगा सम्मेलन

28 नवंबर को उद्घाटन सत्र होगा। वहीं, सम्मेलन में चार सत्र होंगे। जिसमें 50 टेक्निकल सत्र होंगे। सम्मेलन में कई देशों के विशेषज्ञ, वैज्ञानिक शामिल होंगे। आपदा प्रबंधन विभाग इसे लेकर मेगा शो का आयोजन कर रहा है। सम्मलेन में प्रदर्शनी का भी आयोजन होगा।

Related post

error: Content is protected !!