Breaking News

हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत के समर्थन में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने रोड शो किया।

 हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत के समर्थन में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने रोड शो किया।
Spread the love

हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत के समर्थन में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने रोड शो किया।

(डोर टू डोर जाकर स्थानीय जनता से वोट मांगे)

उत्तराखंड (हरिद्वार) वीरवार, 11 अप्रैल 2024

हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत के समर्थन में आज उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा और पूर्व पार्षद प्रत्याशी मनोज जाटव के संयोजन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ टीबड़ी में रोड शो कर डोर टू डोर स्थानीय जनता से वोट मांगे। हरीश रावत ने रोड शो से पूर्व सेक्टर-1, पीठ बाजार स्थित भगवान रविदास मंदिर में मत्था टेक देश व प्रदेश की खुशहाली की कामना की।

रोड शो के दौरान जब पत्रकारों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ऋषिकेश में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मां गंगा को लेकर हरीश रावत पर निशाना साधा तो पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस ने कभी भी गंगा को नहर नहीं कहा है। हरिद्वार को 75 प्रतिशत टूटने से बचाने के लिए उन्होंने इतना जरूर कहा कि हर की पौड़ी से बहने वाली धारा, गंगा नदी है और वो नहर के फॉर्म में है। हरीश रावत ने निशाना साधा कि भाजपा चाहती है कि हरिद्वार टूटे इसलिए भाजपा गंगा जी को जो भी कहें लेकिन कांग्रेस ने हमेशा गंगा को नदी ही माना है।

रोड शो के दौरान पूर्व विधायक रामयश सिंह, विधायक रवि बहादुर, राजवीर सिंह चौहान, पीसीसी सदस्य मुरली मनोहर, सतपाल ब्रह्मचारी, मनोज सैनी, संतोष चौहान, कार्यकारी महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग, महिला कांग्रेस अध्यक्ष लता जोशी, पूनम भगत, बाग्मबरी शर्मा, नलिनी दीक्षित, रवीश भटीजा, ओम पहलवान, नितिन यादव, सुमन अग्रवाल, ऋषभ वशिष्ठ, विमल साट्टू, सुरेंद्र सैनी, नमन अग्रवाल, अशोक शर्मा, आशु भारद्वाज, अनिल भास्कर, शशी झा, विमला पांडेय, संजय शर्मा, विभाष मिश्रा, अंजू दिवेदी, त्रिपाल शर्मा, राजेंद्र गुप्ता, राजेंद्र जाटव, रोशन लाल ठेकेदार, वरुण बालियान, कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष अश्विन कौशिक, दीपक पांडेय, तरुण व्यास, शुभम जोशी, जगदीप असवाल,रचना शर्मा, रजत कुमार, सतीश, टिंकल, वेद रानी, संजय नेगी, मीरा देवी, इं0 आकाश बिरला आदि सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे।

Related post

error: Content is protected !!