Breaking News

जिला मुख्यालय रुद्रपुर में 31वीं वाहिनी पीएसी में बाइक को लेकर दो सिपाहियों के बीच विवाद।

 जिला मुख्यालय रुद्रपुर में 31वीं वाहिनी पीएसी में बाइक को लेकर दो सिपाहियों के बीच विवाद।
Spread the love

जिला मुख्यालय रुद्रपुर में 31वीं वाहिनी पीएसी में बाइक को लेकर दो सिपाहियों के बीच विवाद।

(एक सिपाही ने दूसरे सिपाही के सिर पर ईंट मारी)

उत्तराखंड (उधमसिंहनगर) मंगलवार, 30 अप्रैल 2024

उधमसिंहनगर जिले से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई। जहां दो सिपाही मामूली सी बात को लेकर आपस में भिड़ गए, जिसमे से एक सिपाही ने दूसरे पर हमला कर उसे घायल कर दिया, बता दें की मामला रुद्रपुर का है।जहां बाइक को लेकर ऐसा विवाद हुआ कि, एक सिपाही दूसरे सिपाही के खून का प्यासा हो गया और उस पर जानलेवा हमला कर दिया। बता दें कि, आरोपी सिपाही को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।जिला मुख्यालय रुद्रपुर में 31वीं वाहिनी पीएसी में बाइक को लेकर दो सिपाहियों के बीच विवाद हो गया। आरोप है कि एक सिपाही ने दूसरे सिपाही के सिर पर ईंट मार दी।

जिसमें उसका सिर फट गया और उसके सिर पर सात टांके आए हैं। पुलिस ने आरोपी पर केस दर्ज कर हिरासत में ले लिया है। इधर पीएसी अधिकारी आरोपी पर विभागीय कार्रवाई करने की तैयारी कर रहे हैं।सोमवार की रात पीएसी में तैनात सिपाही दीपक कुमार अजमेर सिंह की बाइक लेकर गया था। वह वापस आया तो बाइक कुछ जगह से टूटी थी। जिस पर अजमेर और दीपक के बीच विवाद हो गया।

विवाद के बाद अजमेर बैरक में आ गया था। इसी बीच दीपक बैरक पहुंचा और अजमेर से सिर पर ईंट मार दी थी। जिससे अजमेर लहूलुहान हो गया। आनन फानन में अजमेर को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया था। यहां उसके सिर पर सात टांके आए है।पुलिस ने अजमेर की तहरीर पर दीपक पर धारा 307, 506 आईपीसी में केस दर्ज किया गया है। आरोपी से कोतवाली में पुलिस पूछताछ कर रही है

Related post

error: Content is protected !!