Breaking News

सुनील छेत्री ने 74वां इंटरनेशनल गोल मारकर भारत को जीत दिलाई। 

 सुनील छेत्री ने 74वां इंटरनेशनल गोल मारकर भारत को जीत दिलाई। 
Spread the love

सुनील छेत्री ने 74वां इंटरनेशनल गोल मारकर भारत को जीत दिलाई। 

(अर्जेंटीना के लियोनेल मैसी और यूएई के अली मबखाउत से आगे निकले) 

भारत के करिश्माई खिलाड़ी सुनील छेत्री  के दो गोल के दम पर भारत ने बांग्लादेश को 2-0 से हराकर फीफा वर्ल्ड कप 2022 एवं एशियाई कप 2023 की संयुक्त क्वालीफायर्स में पहली जीत दर्ज की। फीफा वर्ल्ड कप 2022 क्वालीफायर्स में 6 साल में यह टीम की पहली जीत है।घरेलू मैदान से बाहर वर्ल्ड कप क्वालीफायर्स में भारतीय टीम ने 20 साल के बाद कोई जीत दर्ज की है। इस जीत से भारतीय टीम की एशियाई क्वालीफायर के तीसरे दौर में सीधे क्वालीफाई करने की उम्मीदें बढ़ गई हैं। ग्रुप टेबल में टॉप 3 में रहने वाली टीमें सीधे तौर पर एशियाई कप क्वालीफायर के तीसरे दौर लिए क्वालीफाई करेगी। भारतीय फुटबॉल टीम हालांकि वर्ल्ड कप 2022 के लिए क्वालीफाई करने की दौड़ से पहले ही बाहर हो गई है।

 

 

Related post

error: Content is protected !!