Breaking News
आयुक्त गढ़वाल मंडल विनय शंकर पांडे ने आज ट्रांजिस्ट कैंप परिसर ऋषिकेश का औचक निरीक्षण किया।शिवगंगा एनक्लेव जन कल्याण समिति (रजि.) की बैठक समिति के अध्यक्ष श्री कृपाल सिंह बिष्ट के आवास पर आहूत की गई।माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के निर्देशानुसार आज देहरादून, ऋषिकेश, एवं विकासनगर के न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया।महानगर अध्यक्ष श्री सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने केदार नगर मण्डल भाजपा की नगर निकाय चुनाव, 2024 से संबंधित ‘मतदाता सूचि’ एवं अन्य आवश्यक संगठनात्मक बिन्दूओं, पर लोकसभा चुनाव की समीक्षा बैठक की।जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका के निर्देशन पर यात्रियों की सुविधा हेतु ऋषिकेश में पंजीकरण काउंटर बढ़ाए गए।

सहारनपुर पुलिस ने ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया। 

 सहारनपुर पुलिस ने ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया। 
Spread the love

सहारनपुर पुलिस ने ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया। 

उत्तर प्रदेश (सहारनपुर)   17.6.2021 

सहारनपुर में जहरीली शराब का कारोबार करने वाले लोगो की कमर तोड़ने के बाद अब सहारनपुर पुलिस ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ अभियान छेड़ चुकी है। सहारनपुर एसएसपी के निर्देशों के बाद जिले को नशा मुक्त करवाने के लिए पुलिस ने नशा मुक्त अभियान की शुरुआत की है। अभियान के पहले ही दिन जनपद की पुलिस ने युवाओं को नशे की गर्त में धकेलने वाले 6 शातिर ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया है।इसके साथ ही ड्रग्स तस्करों के कब्ज़े से पुलिस ने स्मैक चरस गांजा व नशीली गोलियां भी जब्त की है जिनकी कीमत अंतराष्ट्रीय बाजार में 60 लाख से अधिक आंकी गयी है। बुधवार को भी बेहट थाना इलाके में ड्रग्स तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी थी जिसके बाद एसपी सिटी राजेश कुमार के साथ बेहट पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने मोर्चा संभाला और एक ड्रग्स तस्कर के पांव में गोली मारकर उसको घायल कर दिया और उसके कब्ज़े से भारी मात्रा में ड्रग्स जब्त की थी। सहारनपुर के एसपी सिटी ने बताया कि एसएसपी डॉ एस चन्नप्पा के आदेशों के बाद जिले में नशा मुक्त अभियान की शुरुआत की है। एसपी सिटी का कहना है कि कई लोगों ने शिकायत की थी कि उनके बच्चो को कुछ ड्रग्स माफिया नशे के गर्त में धकेल रहे है और उनके भविष्य को बर्बाद कर रहे है

एसएसपी सहारनपुर ने इस मामले की गंभीरता को समझा और इस अभियान की शुरआत की अभियान के पहले दिन ही पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है और कई ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।एसपी सिटी ने ये भी बताया कि इस अभियान के तहत नशे की गिरफ्त में आये युवाओं को चिन्हित कर उन्हें नशा मुक्ति केंद्रों में भर्ती भी करवाया जाएगा। इसके अलावा पुलिस ने दो मोबाइल नँबर 7839858061, 8800272212 भी जारी किए है जिन पर कॉल करके आम जनता नशे का कारोबार करने वाले लोगो के बारे में जानकारी दे सकते है।

Related post

error: Content is protected !!