Breaking News
फुटहिल चैप्टर एवं तमतारा कैफे की ओर से सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत बाइक रैली का आयोजन किया गया।हल्द्वानी स्थित ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के परिसर में कैरियर गाइडेंस सेमिनार का आयोजन किया गया।मसूरी में नि:शुल्क ऑर्थोपीडिक एवं स्त्री रोग परामर्श स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भट्ट और कैबिनेट मंत्री डॉ अग्रवाल के बीच हुई मुलाकात।जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने ऋषिपर्णा सभागार कलेक्टेªट में पेयजल एवं लीकेज की समस्याओं के दृष्टिगत बैठक लेते हुए पेयजल एवं जलसंस्थान के अधिकारियों सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जिला क्रीडा अधिकारी शवाली गुरूंग ने बताया अन्डर-13 बालक एवं बालिकाओं की जनपद स्तरीय जूडो प्रतियोगिता 4 नवम्बर को होगी।

 जिला क्रीडा अधिकारी शवाली गुरूंग ने बताया अन्डर-13 बालक एवं बालिकाओं की जनपद स्तरीय जूडो प्रतियोगिता 4 नवम्बर को होगी।
Spread the love

जिला क्रीडा अधिकारी शवाली गुरूंग ने बताया अन्डर-13 बालक एवं बालिकाओं की जनपद स्तरीय जूडो प्रतियोगिता 4 नवम्बर को होगी।

(न्यू मल्टीपरपज हॉल, परेड ग्राउन्ड, देहरादून में )

उत्तराखंड (देहरादून) शुक्रवार, 21 अक्टूबर 2022

जिला क्रीडा अधिकारी शवाली गुरूंग ने अवगत कराया है कि जिला खेल कार्यालय, देहरादून द्वारा अन्डर-13 बालक एवं बालिकाओं की जनपद स्तरीय जूडो प्रतियोगिता का आयोजन 04 नवम्बर, 2022 को प्रातः 08ः00 बजे से न्यू मल्टीपरपज हॉल, परेड ग्राउन्ड, देहरादून में किया जा रहा है।

प्रतियोगिता में प्रवेश निशुल्क है। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले इच्छुक खिलाड़ी को नगर निगम द्वारा प्रदत्त आयु प्रमाण पत्र अथवा प्रधानाचार्य द्वारा प्रदत्त आयु प्रमाण पत्र की छायाप्रति साथ में लाना अनिवार्य है। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु खिलाड़ी अपनी प्रविष्टि प्रतियोगिता से 02 दिन पूर्व तक श्रीमती माधुरी ज्याला, सहायक प्रशिक्षक जूडो, मो0नं0-865044011 पर संपर्क कर सकते हैं।

Related post

error: Content is protected !!