Breaking News
आयुक्त गढ़वाल मंडल विनय शंकर पांडे ने आज ट्रांजिस्ट कैंप परिसर ऋषिकेश का औचक निरीक्षण किया।शिवगंगा एनक्लेव जन कल्याण समिति (रजि.) की बैठक समिति के अध्यक्ष श्री कृपाल सिंह बिष्ट के आवास पर आहूत की गई।माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के निर्देशानुसार आज देहरादून, ऋषिकेश, एवं विकासनगर के न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया।महानगर अध्यक्ष श्री सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने केदार नगर मण्डल भाजपा की नगर निकाय चुनाव, 2024 से संबंधित ‘मतदाता सूचि’ एवं अन्य आवश्यक संगठनात्मक बिन्दूओं, पर लोकसभा चुनाव की समीक्षा बैठक की।जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका के निर्देशन पर यात्रियों की सुविधा हेतु ऋषिकेश में पंजीकरण काउंटर बढ़ाए गए।

आज उत्तराखंड में कोरोना के 264 संक्रमित मिले ।

 आज उत्तराखंड में कोरोना के 264 संक्रमित मिले ।
Spread the love

आज उत्तराखंड में कोरोना के 264 संक्रमित मिले ।

उत्तराखंड ( देहरादून)    17.6.2021 

देहरादून उत्तराखंड में कोरोना के आंकड़े कम होने लगे हैं यानी कि यदि ऐसे ही सब कुछ ठीक चलता रहा तो 22 जून के बाद राज्य सरकार अनलॉक व्यवस्था पर गंभीरता से विचार कर सकती है उत्तराखंड में आज संक्रमण से पिछले 24 घंटों में मात्र 07 लोगों की जान गई है जबकि नए संक्रमित मामले 264 पाए गए हैं। हालांकि यह कल की अपेक्षा थोड़ी ज्यादा है। लेकिन बावजूद इसके स्थिति को अभी नियंत्रण में माना जा सकता है। पिछले 24 घंटों में कुल 345 लोग स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं जबकि पूरे प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों की संख्या केवल 3471 रह गई है।

सर्वाधिक संक्रमित देहरादून जिले में मिले उत्तराखंड में गुरुवार 17 जून को सर्वाधिक नए संक्रमित देहरादून जिले में मिले देहरादून में 55, नैनीताल में 12, हरिद्वार में 45, उधमसिंह नगर में 24, चमोली में 8, बागेश्वर में 12, रुद्रप्रयाग में 7, अल्मोड़ा में 17, पिथौरागढ़ में 27, पौड़ी में 14, टिहरी में 11, उत्तरकाशी में 6, चंपावत में 26 नए संक्रमित मिले।

Related post

error: Content is protected !!