Breaking News

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार के द्वारा जीएसटी बिल अपलोड करने पर अनेकों इनामों की घोषणा की।

 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार के द्वारा जीएसटी बिल अपलोड करने पर अनेकों इनामों की घोषणा की।
Spread the love

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार के द्वारा जीएसटी बिल अपलोड करने पर अनेकों इनामों की घोषणा की।

(राज्य कर विभाग ने नुक्कड़ नाटक के जरिए किया उपभोक्ताओं को जागरूक किया)

उत्तराखंड(हरिद्वार) रविवार, 27 नवम्बर 2022

राज्य कर विभाग द्वारा उपभोक्ताओं को जागरूक करते हुए सामान खरीदने पर जीएसटी बिल लेने की आवश्यकता पर बल डाला। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से रेलवे फाटक ज्वालापुर पर उपभोक्ताओं को जागरूक किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार के द्वारा अनेकों इनामों की भी घोषणा की गयी है। राज्य कर विभाग के अधिकारी नवनीज सिंह, नरेंद्र कुमार, मनीष भट्ट ने ज्वालापुर रेलवे फाटक पर राहगीरों एवं आसपास के लोगों को खरीददारी पर जीएसटी बिल लेने की अपील की।

नवनीज सिंह एवं मनीष भट्ट ने कहा कि उपभोक्ताओं को जागरूक रहना चाहिए। सामान की खरीददारी पर जीएसटी बिल अवश्य प्राप्त करें। सरकार उपभोक्ताओं के लिए आकर्षक इनाम भी दे रही है। उन्होंने बताया कि बिल प्राप्त करने पर इनाम उपभोक्ताओं को मिलेगा।कार, बाईक, इलेक्ट्रिक स्कूटर, स्मार्ट फोन, टेबलेट, माइक्रोवेव, घड़ी, लेपटाप जैसे विभिन्न इनाम उपभोक्ताओं को दिए जाएंगे। लक्की ड्रा भी निकलेगा। पोर्टल पर जीएसटी बिल अपलोड करे और इनाम पाएं। इनामी योजना एक सितम्बर से 31 मार्च तक लागू है। अधिकारियों ने राहगीरों को खरीददारी पर बिल प्राप्त करने के लिए जागरूक किया।

Related post

error: Content is protected !!