मुख्यमंत्री भगवंत मान ने घोषणा कि,घायलों को अस्पताल पहुंचाने पर मिलेंगे 2000 रुपये।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने घोषणा कि,घायलों को अस्पताल पहुंचाने पर मिलेंगे 2000 रुपये।
(आगामी पांच सालों में 16 नए मेडिकल कॉलेज बनाने का फैसला)
पंजाब, मंगलवार, 17 जनवरी 2023
सड़क हादसे में घायल लोगों को समय पर अस्पताल पहुंचाने वाले मददगारों को *पंजाब सरकार अब दो हजार रुपये देगी।* ऐसे मरीजों के इलाज का खर्च भी राज्य सरकार वहन करेगी। यह एलान मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज एक समारोह में किया।मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि वह अपने वाहनों में मेडिकल सहायता किट रखें, जिससे आपात स्थितियों में लोगों की कीमती जान बचाई जा सके। उन्होंने कहा कि दुर्घटना के दौरान गंभीर चोट लगने पर पहला घंटा बहुत महत्वपूर्ण होता है। इस गोल्डन ऑवर में लोगों की कीमती जान बचाने पर ध्यान केंद्रित करना जरूरी।
सीएम ने कहा कि पंजाब में चिकित्सा शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए आगामी पांच सालों में 16 नए मेडिकल कॉलेज बनाने का फैसला किया है, जिससे राज्य में मेडिकल कॉलेजों की कुल संख्या बढ़कर 25 हो जाएगी और राज्य के प्रत्येक जिले में एक मेडिकल कॉलेज की स्थापना सुनिश्चित होगी।.