Breaking News
फुटहिल चैप्टर एवं तमतारा कैफे की ओर से सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत बाइक रैली का आयोजन किया गया।हल्द्वानी स्थित ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के परिसर में कैरियर गाइडेंस सेमिनार का आयोजन किया गया।मसूरी में नि:शुल्क ऑर्थोपीडिक एवं स्त्री रोग परामर्श स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भट्ट और कैबिनेट मंत्री डॉ अग्रवाल के बीच हुई मुलाकात।जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने ऋषिपर्णा सभागार कलेक्टेªट में पेयजल एवं लीकेज की समस्याओं के दृष्टिगत बैठक लेते हुए पेयजल एवं जलसंस्थान के अधिकारियों सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान ने जिला चिकित्सालय कोरोनेशन अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

 मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान ने जिला चिकित्सालय कोरोनेशन अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
Spread the love

मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान ने जिला चिकित्सालय कोरोनेशन स्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

(डेंगू वार्ड में भर्ती रोगियों की जानकारी प्राप्त की)

उत्तराखंड (देहरादून) मंगलवार, 11 जुलाई 2023

जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान ने जिला चिकित्सालय कोरोनेशन अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मुख्य विकास अधिकारी ने इस दौरान डेंगू वार्ड में भर्ती रोगियों की जानकारी प्राप्त की वार्ड में 2 डेंगू रोगी भर्ती थे।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने बच्चो की निक्कू पिक्कू वार्ड का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाएं देखी। उन्होंने प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक को चिकित्सालय में व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। निक्कू पिकु वार्ड में 9 बालक/बालिका उपचाररत थे जो भी हेपिटाइटिस, टाईफाइड आदि का उपचार करा रहे थे।

Related post

error: Content is protected !!