Breaking News
आयुक्त गढ़वाल मंडल विनय शंकर पांडे ने आज ट्रांजिस्ट कैंप परिसर ऋषिकेश का औचक निरीक्षण किया।शिवगंगा एनक्लेव जन कल्याण समिति (रजि.) की बैठक समिति के अध्यक्ष श्री कृपाल सिंह बिष्ट के आवास पर आहूत की गई।माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के निर्देशानुसार आज देहरादून, ऋषिकेश, एवं विकासनगर के न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया।महानगर अध्यक्ष श्री सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने केदार नगर मण्डल भाजपा की नगर निकाय चुनाव, 2024 से संबंधित ‘मतदाता सूचि’ एवं अन्य आवश्यक संगठनात्मक बिन्दूओं, पर लोकसभा चुनाव की समीक्षा बैठक की।जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका के निर्देशन पर यात्रियों की सुविधा हेतु ऋषिकेश में पंजीकरण काउंटर बढ़ाए गए।

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने एमडीडीए के अधिकारियों के साथ बैठक कि।

Spread the love

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने एमडीडीए के अधिकारियों के साथ बैठक कि।

(मसूरी विधानसभा क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्यों में तेजी लाई जाए::::: कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी)

उत्तराखंड (देहरादून) सोमवार, 10 अप्रैल 2023

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) के अधिकारियों के साथ मसूरी विधानसभा क्षेत्र में एमडीडीए द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। बैठक के दौरान उन्होंने अवस्थापना निधि के विकास कार्यों की समीक्षा की।

मंत्री ने एमडीडीए द्वारा मसूरी विधानसभा क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जहां भी सड़के बनाएं वहां पानी की निकासी सुनिश्चित करें। मंत्री ने कहा कि ड्रीम प्रोजेक्ट राजपुर स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क के निर्माण कार्य तेजी के साथ ही तय समय सीमा के भीतर करने के भी निर्देश दिए।

मंत्री जोशी ने स्थानीय लोगों को आ रही आवासीय नक्शा पास कराने से सम्बन्धित सभी समस्याओं का शीघ्र समाधान के भी निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त मंत्री गणेश जोशी ने देहरादून के कनक चौक में देश के प्रथम सीडीएस स्व. जनरल बिपिन रावत की स्मृति में निर्मित स्मारक के अनावरण की तैयारियों को अंतिम रूप देने के भी अधिकारियों को निर्देशित किया।इस अवसर पर एमडीडीए सचिव मोहन सिंह बर्निया सहित अन्य आधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related post

error: Content is protected !!