Breaking News

घोड़े को सिगरेट पिलाने वाले को पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कड़ी कार्यवाही के निर्देश जारी किए।

 घोड़े को सिगरेट पिलाने वाले को पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कड़ी कार्यवाही के निर्देश जारी किए।
Spread the love

घोड़े को सिगरेट पिलाने वाले को पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कड़ी कार्यवाही के निर्देश जारी किए।

(पुलिस द्वारा आरोपी कि गिरफ्तारी कि गई)

उत्तराखंड (केदारनाथ) शनिवार, 24 जून 2023

उत्तराखंड में केदारनाथ धाम की यात्रा जारी है पहाड़ की चढ़ाई चढ़ते हुए श्रद्धालु धाम पहुंचते हैं और भगवान का दर्शन करते हैं। केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं के लिए घोड़ा और खच्चर की सवारी की व्यवस्था है। श्रद्धालु इन जानवरों की पीठ पर सवार होकर धाम की यात्रा सहूलियत से पूरी करते हैं। इस बीच, वहां का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसको संज्ञान में लेते हुए पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कड़ी कार्यवाही के निर्देश जारी किए थे जिसका असर हुआ और ऐसी हरकत करने वाले पुलिस के हत्थे चढ़ गए। इस तेज़ कार्यवाही से यात्रा मार्ग में विभागीय मंत्री सौरभ बहुगुणा की संवेदनशीलता और एक्शन की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

ट्विटर पर एक यूजर ने उत्तराखंड पुलिस को टैग करते हुए घोड़े को कथित सिगरेट पिलाने का वीडियो टैग किया था। उत्तराखंड पुलिस ने भी ट्वीट का रिप्लाई करते हुए रीट्वीट करते हुए लिखा कि हमारे संज्ञान में वायरल वीडियो आया है।पुलिस वीडियो में दिख रहे लोगों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।साथ ही पुलिस ने लोगों से अपील की है कि ऐसी घटनाओं की सूचना तत्काल नजदीकी ड्यूटी पुलिस या 112 पर कॉल करके दें।

इस वीडियो पर बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से इस वीडियो को पोस्ट किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि क्या हम हमारे पवित्र स्थानों में घोड़ों के साथ होने वाले लगातार अत्याचार को रोक सकते हैं। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और पीएमओ इंडिया को टैग करते हुए लिखा है कि क्या ऐसे लोगों को अरेस्ट किया जा सकता है। ट्विटर पर कई यूजर्स ने अपनी नाराजगी जताते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की थी जिसके बाद कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा की सख्त हिदायत पर एफआईआर दर्ज करते हुए गिरफ्तारी कर शोहदों को कड़ा सबक दिया गया है।

Related post

error: Content is protected !!