Breaking News

चमोली के युवक ने हरिद्वार में फांसी लगाकर आत्महत्या कि।

 चमोली के युवक ने हरिद्वार में फांसी लगाकर आत्महत्या कि।
Spread the love

चमोली के युवक ने हरिद्वार में फांसी लगाकर आत्महत्या कि।

(काफी समय से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था युवक )

उत्तराखंड (हरिद्वार) वीरवार, 28अप्रैल 2022

पुलिस को सूचना मिली कि हरिद्वार क्षेत्र में ज्वालापुर के मोहल्ला चकलान मेे एक युवक हर्ष राम उर्फ सुनील पुत्र मोहन राम निवासी मेलठा थाना थराली उम्र (27 वर्ष) ने फांसी लगा ली है सूचना पर थाना पुलिस द्वारा मौके पर मोहल्ला चाकलान पहुंची जहां पर एक युवक ने घर की छत पर लगी जाली पर नायलोन की चुन्नी के सहारे लटका हुआ था जिसको स्थानीय व्यक्तियों और पुलिसकर्मियों की सहायता से नीचे उतारा गया ।

युवक मूल रूप से चमोली का रहने वाला था और हरिद्वार के पुराना इंडस्ट्रीयल एरिया में स्थित फॉरेस्ट हिल होटल में काम करता था। वह अपने घर पर मानसिक रूप से परेशान होकर फोन कर रहा था कि मै आत्महत्या कर लूंगा जिसको उसकी बहन के पति समझाबुझा कर अपने साथ मौहल्ला चाकलन मे अपने किराये के कमरे पर ले आये थे । शाम के समय मृतक की बहन बच्चो के साथ बाहर गई ।मौका देखकर युवक ने  फांसी लगा ली।पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।

Related post

error: Content is protected !!