सोमेश्वर विधानसभा के मंदिर की धर्मशाला में 53 अवैध प्रेशर कुकर बरामद किए। - Swastik Mail
Breaking News

सोमेश्वर विधानसभा के मंदिर की धर्मशाला में 53 अवैध प्रेशर कुकर बरामद किए।

 सोमेश्वर विधानसभा के मंदिर की धर्मशाला में 53 अवैध प्रेशर कुकर बरामद किए।
Spread the love

सोमेश्वर विधानसभा के मंदिर की धर्मशाला में 53 अवैध प्रेशर कुकर बरामद किए।

(मतदाताओं को प्रलोभन देने के लिए इकट्ठा किए थे प्रेशर कुकर )

उत्तराखंड (अल्मोड़ा) शनिवार, 12 फरवरी 2022

 

सोमेश्वर विधानसभा में अवैध प्रेशर कुकर पकड़े जाने का बड़ा मामला सामने आया है। विधानसभा क्षेत्र के रनमम में स्थित गौरेश्वर मंदिर की धर्मशाला से पुलिस ने 53 अवैध प्रेशर कुकर बरामद किए हैं। सोमेश्वर में इससे पहले भी अवैध प्रेशर कुकर बरामद किए जा चुके है।

मतदाताओं को प्रलोभन देने के लिए यह अवैध प्रेशर कुकर मंदिर की धर्मशाला में इकट्ठा कर रखे गए थे। मंदिर के महंत की सूचना के बाद पुलिस व एसओजी टीम ने मौके पर पहुंचकर अवैध प्रेशर कुकर सील कर कार्यवाही शरू कर दी है। यह अवैध प्रेशर कुकर किसके हैं और कहां इस्तेमाल के लिए ले जाए जा रहे थे फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है।

मंदिर के महंत पान गिरी गोस्वामी का कहना है कि वह रात में अपने गांव सिमखोला में रहने के लिए जाते हैं। कल दिन तक धर्मशाला के अंदर प्रेशर कुकर नहीं रखे गए थे। रात्रि में ही इन प्रेशर कुकर उनको धर्मशाला में रखा गया है। उन्होंने प्रशासन से मामले की गंभीरता के साथ जांच करने की मांग की है।

उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थल की छवि को खराब करने के उद्देश्य से जिस भी राजनीतिक दल के लोगों ने यह कृत्य किया है वह गलत तथा अशोभनीय है। राजनीतिक दलों तथा सरकार के प्रतिनिधियों से कई बार मंदिर के सौंदर्यीकरण जीर्णोद्धार आदि के लिए मांग की गई। लेकिन वह कार्य नहीं किया।

प्रेशर कुकर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य की ग्राम पंचायत पोखरी से मात्र 500 मीटर दूर कोसी नदी किनारे स्थित गोरेश्वर मंदिर में मिला है। थानाध्यक्ष अजेंद्र प्रसाद ने कहा कि कि प्रेशर कुकर को कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है तथा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related post

error: Content is protected !!