राजपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी खजान दास किया धुआंधार प्रचार प्रसार।
राजपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी खजान दास किया धुआंधार प्रचार प्रसार।
(खजान दास ने कहा की भाजपा कि कथनी एवं करनी में कोई फर्क नहीं है)
उत्तराखंड (देहरादून) शुक्रवार, 11 फरवरी 2022
खजान दास ने कहा कि मजबूत राष्ट्र निर्माण के लिए भाजपा ही एकमात्र विकल्प, मिलावटी लोगो को पहचान चुकी है जनता। भाजपा की कथनी एवं करनी में नहीं है कोई फर्क।
बृहस्पतिवार को वार्ड-13 डी.एल.रोड व वार्ड-15 करनपुर से सर्वेचौक तक जनसम्पर्क कर जनआशीर्वाद प्राप्त किया।
डी.एल. रोड़, करनपुर, सर्वेचौक, बकरालवाला, डालनवाला, खुड़बुड़ा, इन्दिरा कालोनी सहित विभिन्न क्षेत्रों में जनसम्पर्क के दौरान लोगो से भाजपा को मजबूत राष्ट्र निर्माण के लिए अधिकाधिक सख्या मे मतदान की अपील करने के दौरान कहे। भाजपा प्रत्याशी खजानदास के अपील का असर जनसम्पर्क के दौरान लगातार बढ रहे जन सैलाब को देखकर साफ-साफ दिखाई भी दिया।
जन सम्पर्क के दौरान मेयर देहरादून सुनील उनियाल गामा ने कहा कि पग-पग पर भाजपा प्रत्याशी खजानदास के समर्थन में बुजुर्गो, महिलाओं एवं युवा मतदाताओ के चेहरो पर दिख रही खुशी बता रही है कि चाहे देश हो, प्रदेश हो अथवा कोई भी गली मौहल्ला विकास एवं सुरक्षा की गारन्टी देने वाला यदि कोई दल है तो वह केवल और केवल भाजपा है।
इस अवसर पर पूर्व राज्यमंत्री रविन्द्र कटारिया ने लोगों से कहा कि अन्य दल एवं नेता केवल चुनाव के दौरान ही लोक लुभावनी बाते करते है किन्तु भाजपा जो कहती है वो करती है तथा सरकार में तमाम कल्याणकारी योजनाओं को मुर्तरूप देती है जो आमजन के जीवन की मूलभूत आवश्यकताओ के साथ-साथ उनके जीवन स्तर को सुधारने में कारगर सिद्ध होती हैं। जन सम्पर्क में लोगों के भारी उत्साह से स्पष्ट हो चुका है कि राजपुर रोड़ विधानसभा में पुनः कमल खिलेगा और भाजपा प्रत्याशी खजानदास भारी बहुत से विजय होंगे।
जन सम्पर्क के दौरान अनेक पार्षदो सहित भाजपा के तमाम कार्यकर्ताओं सहित सैकड़ो लोग सम्मिलित हुए।