Breaking News

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ले0 कर्नल सी.बी.एस. बिष्ट  ने बताया कि देहरादून के चकराता ब्लाक हेतु प्रतिनिधि की चयन प्रक्रिया अयोजित की जाएगी।

 जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ले0 कर्नल सी.बी.एस. बिष्ट  ने बताया कि देहरादून के चकराता ब्लाक हेतु प्रतिनिधि की चयन प्रक्रिया अयोजित की जाएगी।
Spread the love

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ले0 कर्नल सी.बी.एस. बिष्ट  ने बताया कि देहरादून के चकराता ब्लाक हेतु प्रतिनिधि की चयन प्रक्रिया अयोजित की जाएगी।

(आवेदक तीनों सेनाओं नायक, सूबेदार रैंक तक या इनके समकक्ष हो(

उत्तराखंड (देहरादून) बुधवार, 27 जुलाई 2022

जिला सैनिक कल्याण एवं पुन0 अधिकारी ले0 कर्नल सी.बी.एस. बिष्ट (अ.प्रा.) ने अवगत कराया है कि जनपद देहरादून के चकराता ब्लाक हेतु प्रतिनिधि की चयन प्रक्रिया माह अगस्त 2022 के प्रथम सप्ताह में आयोजित की जाएगी।

संबंधित ब्लाक के इच्छुक पूर्व सैनिक जो कि पूर्व सैनिकों व सैनिक आश्रितों के कल्याणार्थ समपर्ण एवं निष्पक्ष भाव से कार्य करने की इच्छा एवं क्षमता रखते हों तथा आवेदक पूर्व सैनिक की परिभाषा के अन्तर्गत आता हो, आवेदक तीनों सेनाओं नायक, सूबेदार रैंक तक या इनके समकक्ष हो, आवेदन के समय आवेदक की आयु 55 वर्ष से अधिक न हो, आवेदक शारीरिक व मानसिक तौर पर स्वस्थ एवं चिकित्सा श्रेणी शेप-1 हो, आवेदक का चरित्र एक्जेम्पलरी हो, आवेदक अन्य किसी व्यवसाय/रोजगार से जुड़ा न हो, आवेदक संबंधित ब्लाक का ही रहने वाला हो 07 अगस्त 2022 तक अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। आवेदक किसी भी कार्य दिवस में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय देहरादून से संपर्क स्थापित कर अपना आवेदन निर्धारित प्रपत्र प्राप्त कर सकते है।

Related post

error: Content is protected !!