Breaking News
फुटहिल चैप्टर एवं तमतारा कैफे की ओर से सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत बाइक रैली का आयोजन किया गया।हल्द्वानी स्थित ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के परिसर में कैरियर गाइडेंस सेमिनार का आयोजन किया गया।मसूरी में नि:शुल्क ऑर्थोपीडिक एवं स्त्री रोग परामर्श स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भट्ट और कैबिनेट मंत्री डॉ अग्रवाल के बीच हुई मुलाकात।जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने ऋषिपर्णा सभागार कलेक्टेªट में पेयजल एवं लीकेज की समस्याओं के दृष्टिगत बैठक लेते हुए पेयजल एवं जलसंस्थान के अधिकारियों सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

डोमिनिका के प्रधानमंत्री रूजवेल्ट ने कहा- मेहुल चाेकसी को अगवा करने की साजिश में हमारी सरकार का कोई हाथ नहीं।

 डोमिनिका के प्रधानमंत्री रूजवेल्ट ने कहा- मेहुल चाेकसी को अगवा करने की साजिश में हमारी सरकार का कोई हाथ नहीं।
Spread the love

डोमिनिका के प्रधानमंत्री रूजवेल्ट ने कहा- मेहुल चाेकसी को अगवा करने की साजिश में हमारी सरकार का कोई हाथ नहीं। 

रविवार 4 जुलाई 2021

डोमिनिका के प्रधानमंत्री रूजवेल्ट स्केरिट ने हीरा काराेबारी मेहुल चाेकसी के अपहरण में उनकी सरकार की भूमिका से इनकार किया है। स्केरिट ने उन दावाें काे खारिज किया है, जिनमें यह कहा जा रहा है कि एंटीगुआ एवं बारबुडा से चाेकसी के अपहरण में डाेमिनिका सरकार शामिल थी। उन्हाेंने कहा कि चोकसी के मामले में पूरी अदालती प्रक्रिया हाेगी। उसके अधिकारों का सम्मान किया जाएगा।

स्केरिट ने डाेमिनिका न्यूज ऑनलाइन से कहा, “यह कहना बंद करें कि भारत और एंटीगुआ की सरकार के साथ डोमिनिका की सरकार की मिलीभगत थी। यह पूरी तरह से बकवास है। हम खुद को उस तरह की गतिविधियों में शामिल नहीं करते हैं, बिल्कुल नहीं। मेरा मतलब है कि यह बेतुका है और हम इसे अस्वीकार करते हैं।’

13,500 कराेड़ रुपए के पंजाब नेशनल बैंक घाेटाले में आराेपी चाेकसी भारत से 2018 में भाग गया था। वह तभी से एंटीगुआ एवं बारबुडा में वहां का नागरिक के रूप में रह रहा था। 23 मई काे एंटीगुआ के एक हाेटल से वह अचानक गायब हाे गया था। बाद में डाेमिनिका पुलिस ने अवैध रूप से देश में अाने के लिए उसे गिरफ्तार कर लिया था। तभी से वह हिरासत में है। भारत ने डाेमिनिका से उसे साैंपने काे कहा है। यह मामला काेर्ट में चल रहा है।

Related post

error: Content is protected !!