Breaking News

भारतीय अंडर-19 महिला टीम ने टी20 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को सात विकेट से हराया।

 भारतीय अंडर-19 महिला टीम ने टी20 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को सात विकेट से हराया।
Spread the love

भारतीय अंडर-19 महिला टीम ने टी20 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को सात विकेट से हराया।

(प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम को जीत की बधाई दी)

सोमवार, 30 जनवरी 2023

भारतीय अंडर-19 महिला टीम ने टी20 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को सात विकेट से हराया। इस जीत के साथ ही भारतीय महिला टीम का वर्ल्ड कप खिताब जीतने का सपना पूरा हो गया।

टीम इंडिया की जीत के बाद बीसीसीआई ने खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के लिए कुल पांच करोड़ रुपये के प्राइज मनी की घोषणा की। भारत में महिला क्रिकेट चरम पर है और विश्व कप की जीत ने महिला क्रिकेट का कद काफी ऊंचा कर दिया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम को जीत की बधाई दी। पीएम मोदी ने लिखा कि  बेहतरीन क्रिकेट खेली है और उनकी सफलता से आने वाले कई क्रिकेटरों को प्रेरणा मिलेगी

फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को जीत के लिए 69 रन बनाने थे जिसे उसने 36 गेंद बाकी रहते ही आसानी से टारगेट हासिल कर लिया. सौम्या तिवारी 24 रन बनाकर नाबाद रहीं. वहीं जी. त्रिशा ने भी 24 रनों की पारी खेली. कप्तान शेफाली वर्मा की बात करें तो उन्होंने 15 रनों का योगदान दिया.

Related post

error: Content is protected !!