Breaking News
जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने किया 08 व 09, दिसम्बर, 2023 को नगर निगम, देहरादून तथा विकासखण्ड- सहसपुर, डोईवाला, रायपुर एवं विकासनगर क्षेत्रान्तर्गत सभी शासकीय, अशासकीय, निजी शिक्षण संस्थाओं में अवकाश घोषित।ब्रिगेडियर अमृत लाल (से.नि.) उप निदेशक कर्नल एम.एस.जोधा (से.नि) ने मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी को फ्लैग लगाया।राम मंदिर के शुभारंभ और राम लला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अतिथियों की लिस्ट को अंतिम रूप दिया।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023″ को लेकर उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की।राजकीय पॉलीटेक्निक तथा एक सहायता प्राप्त पॉलीटेक्निक संस्थाओं के छात्र/छात्राओं के मध्य आयोजित होने वाली षष्ठम राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 2023 का शुभारम्भ  सुबोध उनियाल जी ने किया।

भारतीय अंडर-19 महिला टीम ने टी20 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को सात विकेट से हराया।

 भारतीय अंडर-19 महिला टीम ने टी20 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को सात विकेट से हराया।
Spread the love

भारतीय अंडर-19 महिला टीम ने टी20 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को सात विकेट से हराया।

(प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम को जीत की बधाई दी)

सोमवार, 30 जनवरी 2023

भारतीय अंडर-19 महिला टीम ने टी20 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को सात विकेट से हराया। इस जीत के साथ ही भारतीय महिला टीम का वर्ल्ड कप खिताब जीतने का सपना पूरा हो गया।

टीम इंडिया की जीत के बाद बीसीसीआई ने खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के लिए कुल पांच करोड़ रुपये के प्राइज मनी की घोषणा की। भारत में महिला क्रिकेट चरम पर है और विश्व कप की जीत ने महिला क्रिकेट का कद काफी ऊंचा कर दिया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम को जीत की बधाई दी। पीएम मोदी ने लिखा कि  बेहतरीन क्रिकेट खेली है और उनकी सफलता से आने वाले कई क्रिकेटरों को प्रेरणा मिलेगी

फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को जीत के लिए 69 रन बनाने थे जिसे उसने 36 गेंद बाकी रहते ही आसानी से टारगेट हासिल कर लिया. सौम्या तिवारी 24 रन बनाकर नाबाद रहीं. वहीं जी. त्रिशा ने भी 24 रनों की पारी खेली. कप्तान शेफाली वर्मा की बात करें तो उन्होंने 15 रनों का योगदान दिया.

Related post

error: Content is protected !!