महिला सशक्तिकरण एवम बाल विकास विभाग ने महिलाओं में स्तन कैंसर की शीघ्र पहचान हेतु जागरूकता एवम निशुल्क परीक्षण शिविर का आयोजन किया। - Swastik Mail
Breaking News

महिला सशक्तिकरण एवम बाल विकास विभाग ने महिलाओं में स्तन कैंसर की शीघ्र पहचान हेतु जागरूकता एवम निशुल्क परीक्षण शिविर का आयोजन किया।

 महिला सशक्तिकरण एवम बाल विकास विभाग ने महिलाओं में स्तन कैंसर की शीघ्र पहचान हेतु जागरूकता एवम निशुल्क परीक्षण शिविर का आयोजन किया।
Spread the love

महिला सशक्तिकरण एवम बाल विकास विभाग ने महिलाओं में स्तन कैंसर की शीघ्र पहचान हेतु जागरूकता एवम निशुल्क परीक्षण शिविर का आयोजन किया।

(65 महिलाओं के द्वारा जांच करवाई गई जिसमे पांच महिलाओं कैंसर संबंधी लक्षण पाए गए)

उत्तराखंड (देहरादून) वीरवार, 01 अगस्त 2024

महिला सशक्तिकरण एवम बाल विकास विभाग जनपद देहरादून के द्वारा स्तनपान सप्ताह के दौरान कैन प्रोटेक्शन फाउंडेशन के सहयोग से बाल विकास परियोजना रायपुर के तहत ईश्वर विहार आंगनवाड़ी केंद्र पर महिलाओं में स्तन कैंसर की शीघ्र पहचान हेतु जागरूकता एवम निशुल्क परीक्षण शिविर का आयोजन क्षेत्र की महिलाओं हेतु किया गया। जिसमे कुल 65 महिलाओं के द्वारा जांच करवाई गई जिसमे पांच महिलाओं कैंसर संबंधी लक्षण पाए जाने पर उन्हें मेमोग्राफी हेतु सलाह दी गई।

कैन फाउंडेशन की ओर से डॉक्टर रेखा खन्ना और मालती सिंह जी के द्वारा महिलाओं की स्क्रीनिंग का कार्य किया गया। श्रीमती माजेश्वरी रावत, सीडीपीओ द्वारा सभी महिलाओं को स्तनपान से संबंधित शपथ भी दिलवाई गई। साथ ही महिलाओं को परिवार नियोजन संबंधित जानकारी, पोषण, सही खान पान, एनीमिया आदि जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में क्षेत्र की सुपरवाइजर मीना बलूनी, संगीता परिहार, जिला हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन देहरादून की ओर से सरोज ध्यानी, डॉक्टर सुरभि खत्री, सीएचओ, बबिता मिश्रा ब्लॉक कोऑर्डिनेटर, रीना भंडारी, आरकेएसके काउंसलर, सुनीता चौधरी फैमिली प्लानिंग काउंसलर और सेंटर की आगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित थी।

Related post

error: Content is protected !!