धन कमाने की चाहत में गेस्ट हाउस को बना डाला जिस्म फरोशी का अड्डा। - Swastik Mail
Breaking News

धन कमाने की चाहत में गेस्ट हाउस को बना डाला जिस्म फरोशी का अड्डा।

 धन कमाने की चाहत में गेस्ट हाउस को बना डाला जिस्म फरोशी का अड्डा।
Spread the love

धन कमाने की चाहत में गेस्ट हाउस को बना डाला जिस्म फरोशी का अड्डा।

(पुलिस ने गेस्ट हाउस में मारे गए छापे में दो दर्जन युवक और युवतियां गिरफ्तार किए)

उत्तर प्रदेश (कुशीनगर) रविवार, 17 सितंबर 2023

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से एक इंसान की पैसे की चाहत में बुरे काम करने की खबर सामने आ रही है।  एसडीएम और पुलिस क्षेत्राधिकारी की अगुवाई में पुलिस द्वारा जबरदस्त कार्रवाई करते हुए एक होटल और निजी मकान में छापामार कर जिस्मफरोशी के धंधे में लगे दो दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गेस्ट हाउस में मारे गए छापे में दो दर्जन युवक और युवतियां गिरफ्तार किए गए हैं।

एसडीएम कसया योगेश्वर सिंह और पुलिस क्षेत्राधिकार कुंदन सिंह को चंद्रलोक गेस्ट हाउस में जिस्म फरोशी का धंधा चलाने की सूचना मिली थी। पुलिस और प्रशासन के दोनों आला अफसरों ने पुलिस फोर्स को साथ लेकर चंद्रलोक गेस्ट हाउस पर छापामार कार्यवाही की। जहां दो दर्जन युवक एवं युवतियां रंगरलिया मनाते हुए पकड़े गए। गेस्ट हाउस से बाहर निकालकर लाये गए सभी युवक युवतियों को स्कूल बस की मदद से थाने ले जाया गया। 2 दिन पहले भी जिस्मफरोशी के धंधे में लगे दो दर्जन युवक एवं युवतियों को पुलिस ने जेल भेजने के बाद एक निजी मकान और होटल सील कर दिया था। लोगों का आरोप है कि भगवान बुद्ध की नगरी में पैसे की चाहत में अंधे हो चुके लोग पूरी तरह से बेखौफ होकर होटलों और घरों में जिस्मफरोशी का धंधा कर रहे हैं।

Related post

error: Content is protected !!