Breaking News

उत्तराखंड सरकार ने विभिन्न विभागों में चल रहे रिक्त ग्रुप सी के 434 पदों पर सीधी भर्ती। 

 उत्तराखंड सरकार ने विभिन्न विभागों में चल रहे रिक्त ग्रुप सी के 434 पदों पर सीधी भर्ती। 
Spread the love

उत्तराखंड सरकार ने विभिन्न विभागों में चल रहे रिक्त ग्रुप सी के 434 पदों पर सीधी भर्ती। 

उत्तराखंड (देहरादून)   गुरुवार 1 जुलाई 2021

उत्तराखंड के बेरोजगारों युवाओं के लिए अच्छी खबर सामने आई है। उत्तराखंड सरकार ने विभिन्न विभागों में चल रहे रिक्त ग्रुप सी के 434 पदों पर सीधी भर्ती का मौका दिया है। लंबे समय से बेरोजगार चल रहे युवाओं के लिए ये सुनहरा मौका है। आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बुधवार को बयान जारी कर बताया कि आवेदन पत्र भरने से पूर्व अभ्यर्थियों को अपना वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) करना अनिवार्य है। आवेदन पत्र भरने के लिए आयोग ने कामन सर्विस सेंटर (सीएससी) को भी अधिकृत किया है। जिससे कि अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र व ओटीआर भरने में सहयोग करेंगे।

आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि समूह ग के 434 पदों पर नौकरी का अभ्यर्थियों के पास सुनहरा मौका है। इन पदों में अनुश्रवण सहायक-08, प्रयोगशाला सहायक-07, सहकारिता पर्यवेक्षक- 02, पर्यावरण पर्यवेक्षक- 291, उच्च शिक्षा विभाग में प्रयोगशाला सहायक- 87, विधि विज्ञान प्रयोगशाला सहायक- 09, फोटोग्राफर- 02 , विज्ञानी सहायक- 05, फार्मेसिस्ट- 08, रसायनविद- 01, कैमिस्ट- 12 व स्नातक सहायक के दो पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। सबसे अधिक पर्यावरण पर्यवेक्षक के 291 पदों के लिए शैक्षिक योग्यता विज्ञान वर्ग से 12वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि सभी पदों के लिए शैक्षिक योग्यताएं अलग-अलग हैं। जिनकी विस्तृत जानकारी अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं।

ऑनलाइन आवेदन की तिथि 6 जुलाई 2021 , ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 19 अगस्त 2021 , नेट बैंकिंग से परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त 2021, शारीरिक दक्षता/लिखित परीक्षा का अनुमानित समय दिसंबर 2021

Related post

error: Content is protected !!