सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचकर कमली भट्ट ने विकलांग जनों को लगवाई वैक्सीन - Swastik Mail
Breaking News
उत्तराखंड शिवसेना महिला महासचिव श्रीमती यशोदा अग्रवाल  के नेतृत्व में विशाल आक्रोश में  अपना समर्थन दिया।टीएचडीसीआईएल ने टिहरी में राष्ट्रीय स्तर के वाटर स्पोर्ट्स कप 2024 का शुभारंभ किया।भारतीय व्यापार मंडल के देहरादून इकाई ने अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर गोष्ठी का आयोजन किया।गुरु राम दास इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, देहरादून के पांच छात्र छात्राओं ने शिक्षा के क्षेत्र में राज्य स्तर की मेरिट लिस्ट में झण्डे गाड़े ।उत्तराखंड शिवसेना प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती काजल सिंह के नेतृत्व में बांग्लादेश में हो रहे हिंदू अल्पसंख्यको पर हो रहे अत्याचारों और मानवाधिकारों के उल्लंघन के विरोध ,प्रदर्शन का समर्थन किया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचकर कमली भट्ट ने विकलांग जनों को लगवाई वैक्सीन

 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचकर कमली भट्ट ने विकलांग जनों को लगवाई वैक्सीन
Spread the love

देहरादून। कोरोना से संक्रमित लोगो की सेवा में जुटी महिला मोर्चा की महानगर अध्यक्ष एवं वार्ड 48 की पार्षद कमली भट्ट इन दिनों कोरोना के प्रति लोगो को जागरूक करने में जुटी है। कोरोना वैक्सीन सभी को लगे इस अभियान को लेकर आज कमली भट्ट ने स्वस्थ समुदाय केंद्र में जाकर निरीक्षण किया तथा वहां पर सभी स्टाफ नर्सों के साथ बातचीत कर जानकारी ली इसके साथ टीका लगाए जाने की प्रक्रिया को जाना । स्वास्थ्य केंद्र में जगह कम होने के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा है इसपर कमली भट्ट ने वहां पर मौजूद स्टाफ के लोगों को बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें तथा स्वास्थ्य जांच के लिए आए हुए लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी नही होंनी चाहिए। इसके लिए स्वास्थ महकमे को सुझाव दिया।
इस बीच कमली भट्ट ने कोरोना का टीका लगवाया तथा 20 विकलांग लोगों को स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना का टीका लगवाये जाने पर उन्हें सहयोग दिया।

Related post

error: Content is protected !!