Breaking News

उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने निकाली भर्ती। 

 उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने निकाली भर्ती। 
Spread the love

उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने निकाली भर्ती। 

उत्तराखंड (देहरादून)   17.6.2021 

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उत्तराखण्ड के बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी है।उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने पटवारी और लेखपाल के 513 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया है। इन पदों के लिए 22 जून से ऑनलाइन आवेदन किये जा सकेंगे।अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी के मुताबिक, इस भर्ती परीक्षा से राजस्व उपनिरीक्षक (पटवारी) के 366 और राजस्व उपनिरीक्षक (लेखपाल) के 147 पदों पर भर्ती की जाएगी। पटवारी के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पास होना जरूरी है। साथ ही उम्र आयु 21 से 28 साल के बीच होनी चाहिए।लेखपाल के लिए भी ग्रेजुएशन होना ज़रूरी है। हालांकि आयु 21 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। जनरल, ओबीसी के लिए 300 रुपये और एससी, एसटी, दिव्यांग और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 150 रुपये शुल्क तय किया गया है।

हर जिले के पद 

वहीं आयोग ने जिलावार पदों का ब्यौरा भी जारी किया है। पटवारी के लिए पौड़ी गढ़वाल में 79, अल्मोड़ा में 50, टिहरी में 45, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ में 38-38, नैनीताल में 27,चमोली में 26, चंपावत में 23, बागेश्वर में 18, रुद्रप्रयाग में 13 जबकि देहरादून में नौ पदों पर मौका दिया गया है। लेखपाल के ऊधमसिंह नगर में 56, हरिद्वार में 35, देहरादून में 29, नैनीताल में 26 और चंपावत में एक पद पर भर्ती निकाली गई है।

Related post

error: Content is protected !!