उत्तराखंड निर्वाचन विभाग ने निकाली मतदाता सूची ।
उत्तराखंड निर्वाचन विभाग ने निकाली मतदाता सूची ।
(उत्तराखंड में बढ़े तीन लाख मतदाता)
उत्तराखंड (देहरादून) शुक्रवार, 07 जनवरी 2022
प्रदेश के विधानसभा चुनाव के लिए तीन लाख मतदाता और बढ़ गए हैं। इसके साथ ही राज्य में मतदाताओं का आंकड़ा 81 लाख पार कर गया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने मतदाता सूची का प्रकाशन करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एक माह के अभियान में प्रदेश में एक लाख से अधिक युवा मतदाता भी जुड़े हैं।
सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया कि नवंबर तक प्रदेश में कुल 78 लाख 46 हजार मतदाता थे। एक से 30 नवंबर के बीच अभियान चलाया गया, जिसके बाद मतदाताओं की संख्या बढ़कर 81 लाख 43 हजार 922 हो गई है। उन्होंने बताया कि 18 से 19 आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या भी 46 हजार 765 से बढ़कर एक लाख 58 हजार आठ पर पहुंच चुकी है।
निर्वाचन विभाग ने मतदाताओं की संख्या बढ़ाने के लिए कई तरह की कसरत की। इसके तहत जहां महिलाओं को जागरूक करने के लिए महिला चौपाल का आयोजन प्रदेशभर में किया गया तो दूसरी ओर जगह-जगह मशाल जलाकर भी जागरूकता बढ़ाई गई।
युवाओं को मतदाता बनाने के लिए परिवार रजिस्टर से पात्र होने जा रहे मतदाताओं की पहचान कर उनके वोट बनाने का लक्ष्य रखा गया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या के मुताबिक, इन सभी कसरत और टीम वर्क के दम पर करीब तीन लाख नए मतदाता, मतदाता सूची से जुड़े हैं।