यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के रीजनल हेड मनोहर सिंह ने कर्मचारियों के हित में ज्ञापन दिया।
यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के रीजनल हेड मनोहर सिंह ने कर्मचारियों के हित में ज्ञापन दिया।
(AIUBOF और AIUBEA की दोनों यूनिट उपस्थित रही)
उत्तराखंड (देहरादून) शनिवार, 14 सितम्बर 2024
यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के रीजनल हेड मनोहर सिंह ने कर्मचारियों के हित में ज्ञापन दिया। देहरादून AIUBOF और AIUBEA जनरल सेक्रेटरी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
AIUBOF के जरनल सेक्रेटरी अनिल बिष्ट व AIUBEA जरनल सेक्रेटरी बीके ओझा सहित दोनों यूनिटो के कर्मचारियों ने लगातार बारिश होने के बाद भी धरना प्रदर्शन किया व 27 सितंबर को हड़ताल का ऐलान किया।
प्रदर्शन में अखिलेश चौधरी, मयंक गुप्ता, अभिषेक राणा, श्यामलाल, आकांक्षा गौड़, नवीन कुमार, बृजेश कुमार, भास्कर पोखरियाल, संजय तोमर, बृजेश राणा, मोहित कुमार, रुचिका, सोहेल, आशा, शिवानी आदि साथी उपस्थित रहे।