Breaking News
देहरादून के खुड़बुड़ा मोहल्ला में एक प्लॉट में बनी झुग्गियों में लगी भीषण आग।टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड और यूजेवीएनएल के संयुक्त उद्यम, टीयूईसीओ (TUECO) ने अपशिष्ट से हरित ऊर्जा उत्‍पादन हेतु संयंत्र स्थापित करने के लिए नगर निगम हरिद्वार के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सोनिका ने स्थानीय नागर निकाय निर्वाचक नामावलियों के सम्बन्ध में बैठक ली।डॉ. विवेक जोशी, माननीय सचिव, वित्तीय सेवा विभाग, वित्त मंत्रालय ने मुंबई में भारतीय बैंक संघ (आईबीए) द्वारा आयोजित प्रशस्ति समारोह में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को सम्मानित किया।ऑनलाइन इंजिनियरिंग इंट्रेंस परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह का किया भण्डाफोड।

सहायक निर्वाचन अधिकारियों के पर्यवेक्षण में पात्र पाये गये आवेदकों के घर-घर जाकर मतदान कराया गया।

 सहायक निर्वाचन अधिकारियों के पर्यवेक्षण में पात्र पाये गये आवेदकों के घर-घर जाकर मतदान कराया गया।
Spread the love

सहायक निर्वाचन अधिकारियों के पर्यवेक्षण में पात्र पाये गये आवेदकों के घर-घर जाकर मतदान कराया गया।

(वरिष्ठ नागरिक (85 वर्ष से अधिक आयु के), दिव्यांगजन तथा कोविड सम्भावित एवं संक्रमित लोग रहे)

उत्तराखंड (देहरादून) शुक्रवार, 05 अप्रैल 2024

भारत निर्वाचन आयोग / मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तराखण्ड देहरादून के दिशा-निर्देशों के जनपद देहरादून क्षेत्रान्तर्गत सामान्य निर्वाचन-2024 के सफल सम्पादनार्थ अनुपस्थित मतदाताओं, वरिष्ठ नागरिक (85 वर्ष से अधिक आयु के), दिव्यांगजन तथा कोविड सम्भावित एवं संक्रमित मतदाताओं को डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान करवाने हेतु प्राप्त आवेदनों के क्रम में जनपद देहरादून के अन्तर्गत 01- टिहरी गढ़वाल लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र की सात विधानसभाओं एवं 05-हरिद्वार लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र की तीन विधानसभाओं में नामित मतदान पार्टियों / टोलियों के द्वारा सम्बन्धित सहायक निर्वाचन अधिकारियों के पर्यवेक्षण में पात्र पाये गये आवेदकों के घर-घर जाकर मतदान कराया गया।

दूरभाष पर प्राप्त की गई खबर अनुसार विकासनगर में 85+ 42, दिव्यांग 23, सहसपुर में 85+ 90, दिव्यांग 32, धर्मपुर में आज 85+ 59, रायपुर 85+ 130, दिव्यांग 33, राजपुर में 85+ 208, दिव्यांग 34, देहरादून कैन्ट 85+ , दिव्यांग , मसूरी 85+ एवं दिव्यांग 154 , डोईवाला 85+ 104, दिव्यांग 20, ऋषिकेश में 85+ 50, दिव्यांग 06, विधानसभा कैन्ट एवं चकराता की सूचना प्रतिक्षित है।

Related post

error: Content is protected !!