उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद देहरादून के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह रावत के नेतृत्व में  देहरादून में स्थायी जिला वित्त अधिकारी (FO) की नियुक्ति की मांग की। - Swastik Mail
Breaking News

उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद देहरादून के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह रावत के नेतृत्व में  देहरादून में स्थायी जिला वित्त अधिकारी (FO) की नियुक्ति की मांग की।

 उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद देहरादून के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह रावत के नेतृत्व में  देहरादून में स्थायी जिला वित्त अधिकारी (FO) की नियुक्ति की मांग की।
Spread the love

उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद देहरादून के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह रावत के नेतृत्व में  देहरादून में स्थायी जिला वित्त अधिकारी (FO) की नियुक्ति की मांग की।

(अध्यापकों के विभिन्न वित्तिय कार्य नहीं हो रहे हैं)

उत्तराखंड (देहरादून) मंगलवार, 14 जनवरी 2025

उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद देहरादून की जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह रावत की अगुवाई में जनपद देहरादून में स्थायी जिला वित्त अधिकारी (FO) की नियुक्ति के सम्बन्ध में लगातार निदेशक (प्रारम्भिक शिक्षा) उत्तराखंड से मांग की जा रही थी। क्योंकि विगत कई माह से जनपद देहरादून में कोई स्थायी जिला वित्त अधिकारी (FO) के न होने के कारण अध्यापकों के विभिन्न वित्तिय कार्य यथा सेवानिवृत्त अध्यापकों के देयक, चिकित्साप्रतिपूर्ति देयक, विभिन्न एरियर से सम्बन्धित देयक, चयन, प्रोन्नत वेतनमान एरियर,सामान्य भविष्य निधि के अनेक प्रकारण,वेतन निर्धारण जैसे अनेक वित्तीय कार्य रूके हुये हैं।

साथ ही अध्यापकों के समस्त देयकों एंव कोई भी वेतन परिर्वतन के लिये ट्रेजरी द्वारा बिना वित्त अधिकारी के हस्ताक्षर से भुगतान नहीं हो पा रहा है जिसके कारण अध्यापकों के विभिन्न देयक लंबे समय से लंबित हो रहे थे।

एक ही जिला वित्त अधिकारी के पास अन्य विभागों का भी प्रभार होने के कारण वित्त अधिकारी द्वारा जनपद देहरादून को यथेष्ट समय नहीं दे पा रहे थे जिसके कारण जनपद देहरादून के अध्यापकों के वित्त से सम्बन्धित अनेक कार्य लम्बित हो गए थे। इसी कारण जनपद देहरादून के शिक्षकों में भारी रोष होना स्वभाविक था।

जनपद देहरादून के संगठन के एक विशिष्ठ प्रतिनिधि मण्डल द्वारा निदेशक (प्रारम्भिक शिक्षा) उत्तराखंड से दिनांक 02 /03 जनवरी 2025 को भेंट कर शिक्षकों की अन्य मांगो सहित स्थाई वित्त अधिकारी की मांग भी प्रबलता से उठाई गयी, जिसके फलस्वरूप निदेशक (प्रारम्भिक शिक्षा) द्वारा दिनाँक 09 जनवरी 2025 को शासन को पत्र जारी करते हुए स्थाई वित्त अधिकारी की नियुक्ति हेतु मांग की गई है।

अब शीघ्र ही जनपद देहरादून सहित दो अन्य जनपदों को पूर्णकालिक वित्त अधिकारी मिलने की पूर्ण संभावना बनी हुई है।

Related post

error: Content is protected !!