मियाँवाला में ट्रांसजेंडर ने किया रेस्टोरेंट ‘ रेक्सा कैफे ‘ का शुभ आरंभ।

मियाँवाला में ट्रांसजेंडर ने किया रेस्टोरेंट ‘ रेक्सा कैफे ‘ का शुभ आरंभ।
(कहीं न कहीं हमें मिल रही है समाज में स्वीकार्यता)
उत्तराखंड (देहरादून) मंगलवार, 14 जनवरी 2025
देहरादून के मियाँवाला में एक और ट्रांसजेंडर ने किया रेस्टोरेंट ‘ रेक्सा कैफे ‘ का शुभ आरंभ किया।
आज देहरादून में एक और ट्रांसजेंडर ने उद्यमिता की तरफ अपने कदम रखते हुए अपना रेस्टोरेंट शुरू किया।
अदिति शर्मा बताती हैं कि कहीं न कहीं हमें समाज में स्वीकार्यता मिल रही है और मेरा समाज भी हमें आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहा है।
इस अवसर पर कैफे का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री रविन्द्र सिंह आनंद जी द्वारा किया गया।