Breaking News
एम्स ऋषिकेश में महिला चिकित्सक से छेड़छाड़ के मामले में आयोग अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने डीएम देहरादून को किया निर्देशित।वन दरोगा को पन्द्रह हज़ार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा।चारधाम यात्रा के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन में पूर्णरूप से लगाई गई रोक।मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने स्वास्थ्य एवं पर्यटन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए की 50 वर्ष से अधिक आयु के यात्रियों की हेल्थ स्क्रीनिंग अनिवार्य होगी।राष्ट्रवादी आर.टी.आई एक्टिविस्ट एंड ह्यूमन राइट्स फेडरेसन भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप सिंह “ललकार” ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून, d. G. P देहरादून व माननीय मुख्य मंत्री को भेजा पत्र।

आज हल्द्वानी में देवभूमि पत्रकार यूनियन ने नैनीताल जिला व महानगर इकाई का गठन किया।

 आज हल्द्वानी में देवभूमि पत्रकार यूनियन ने नैनीताल जिला व महानगर इकाई का गठन किया।
Spread the love

आज हल्द्वानी में देवभूमि पत्रकार यूनियन ने नैनीताल जिला व महानगर इकाई का गठन किया।

(बाकी कार्यकारिणी की घोषणा अध्यक्ष व महामंत्री परस्पर विचार विमर्श कर करेंगे)

उत्तराखंड (हल्द्वानी) शनिवार, 16 जुलाई 2022

आज काठगोदाम स्तिथ राज्य अतिथि गृह के सभागार में देवभूमि पत्रकार यूनियन, पंजी. की जिला व महानगर इकाई का गठन किया गया, जिसमें राजकुमार केसरवानी को जिलाध्यक्ष व उर्वादत्त भट्ट को जिला महामंत्री घोषित किया गया। इनके अतिरिक्त दिनेश पांडेय को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, मोहन तिवारी उपाध्यक्ष, अतुल गुप्ता कोषाध्यक्ष, हिमाशु वाष्णेयसचिव, भीम सिंह मेर संगठन मंत्री, शशि कुमार सिंह रावत प्रवक्ता चुने गए। महानगर इकाई में देवेंद्र मेहरा को अध्यक्ष व अतुल अग्रवाल महानगर महामंत्री चुना गया।

बाकी कार्यकारिणी की घोषणा अध्यक्ष व महामंत्री परस्पर विचार विमर्श कर करेंगे। सम्पूर्ण कार्यकारिणी का अप्रूवल प्रदेश अध्यक्ष व महासचिव से लेंगे।इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष विजय जायसवाल, प्रदेश महासचिव डा. वी डी शर्मा, सूर्यप्रकास भट्ट मुख्य अतिथि के रूप से उपस्थित थे। प्रदेश महासचिव डा. वी डी शर्मा ने यूनियन के विस्तार व गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने नैनीताल जनपद व महानगर इकाई के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी। उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया। बैठक की अध्यक्षता दिनेश पांडेय ने की तथा संचालन राजकुमार केसरवानी ने किया।

इस अवसर पर सर्वश्री अशोक गुलाटी, महेंद्र सिंह नेगी, स. गुरदीप सिंह, गीता भट्ट, शशि कुमार रावत, अतुल गुप्ता, अतुल अग्रवाल, भीम सिंह, देवेंद्र मेहरा, दिनेश पांडेय, मोहन तिवारी, उर्वादत्त भट्ट, ललित सनवाल आदि ने पत्रकारों की समस्याओं पर विचार रखे । अंत में जिलाध्यक्ष राजकुमार केसरवानी व महामंत्री उर्वादत भट्ट ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Related post

error: Content is protected !!