Breaking News
जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने ऋषिपर्णा सभागार कलेक्टेªट में पेयजल एवं लीकेज की समस्याओं के दृष्टिगत बैठक लेते हुए पेयजल एवं जलसंस्थान के अधिकारियों सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने महाराज श्री विजय कौशल जी से आशीर्वाद प्राप्त किया एवं कथा का श्रवण भी किया।जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने जल संरक्षण अभियान-2024 के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में सम्बन्धिता विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की। ड्रोन सॉकर ने भारत में अपनी आधिकारिक शुरुआत की।

उत्तराखंड में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की मतदान प्रक्रिया संपन्न हुई।

 उत्तराखंड में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की मतदान प्रक्रिया संपन्न हुई।
Spread the love

उत्तराखंड में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की मतदान प्रक्रिया संपन्न हुई।

(जनपद में कुल 868254 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया)

उत्तराखंड (देहरादून) रविवार, 21 अप्रैल 2024

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की मतदान प्रक्रिया संपन्न हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 जनपद देहरादून अन्तर्गत कुल मतदाता 1556910 है, जिनमें पुरूष मतदाता 809169, महिला मतदाता 747665, ट्रांस्जैंडर मतदाता 76 है। जनपद में कुल 868254 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। जनपद में पुरूष मतदाताओं द्वारा 55.33 प्रतिशत् जबकि महिला मतदाताओं 56.24 प्रतिशत् मतदान किया, वंही ट्रांस्जेण्डर मतदाताओं ने 23.68 प्रतिशत् मतदान किया।

विधानसभा चकराता (अजजा), में कुल मतदान 51.50 प्रतिशत् रहा, जिनमें पुरूष 54.70 प्रतिशत् तथा महिला 47.69 प्रतिशत् मतदान किया।

विधानसभा विकासनगर में कुल मतदान 64.70 प्रतिशत रहा, जिनमें पुरूष 65.04 प्रतिशत् तथा महिला 64.34 प्रतिशत् व ट्रांस्जैण्डर 22.22 प्रतिशत् मतदान किया।

विधानसभा सहसपुर में कुल मतदान 63.56 प्रतिशत् रहा, जिनमें पुरूष 63.08 प्रतिशत् तथा महिला 64.07 प्रतिशत् व ट्रांस्जैण्डर 8.33 प्रतिशत् मतदान किया।

विधानसभा रायपुर में कुल मतदान 54.99 प्रतिशत् रहा जिनमें पुरूष 53.85 प्रतिशत्, महिला 56.23 प्रतिशत् मतदान किया।

विधानसभा राजपुर रोड (अजा) में कुल मतदान 50.54 प्रतिशत रहा, जिनमें पुरूष 51.28 प्रतिशत्, तथा महिला 49.74 प्रतिशत्, व ट्रांस्जैण्डर 38.46 प्रतिशत् मतदान किया।

विधानसभा देहरादून कैन्टोमेंट में कुल मतदान 51.73 प्रतिशत् रहा, जिनमें पुरूष 51.12 प्रतिशत् तथा महिला 52.40 प्रतिशत् मतदान किया।

विधानसभा मसूरी में कुल मतदान 54.8 प्रतिशत रहा, जिनमें पुरूष 53.70 तथा महिला 54.48 प्रतिशत्, व ट्रांस्टजैण्डर 36.36 प्रतिशत् मतदान किया।

विधानसभा धर्मपुर में कुल मतदान 51.81 प्रतिशत् मतदान रहा, जिनमें पुरूष 50.82 प्रतिशत् तथा महिला 52.93 प्रतिशत् एवं ट्रांस्जैण्डर 33.33 प्रतिशत् मतदान किया।

विधानसभा डोईवाला में कुल मतदान 60.52 प्र्रतशत् रहा, जिनमें पुरूष 59.33 प्रतिशत् तथा महिला 61.75 प्रतिशत् व ट्रांस्जैण्डर 25 प्रतिशत् मतदान किया।

विधानसभा ऋषिकेश में कुल मतदान 53.08 प्रतिशत् रहा, जिनमें पुरूष 51.79 प्रतिशत् तथा महिला 54.46 प्र्रतिशत् एवं ट्रांस्जैण्डर 50 प्रतिशत् मतदान किया।

Related post

error: Content is protected !!